Viral Video: पहले नहीं देखी होगी पतंग उड़ाने की ऐसी कला, यूजर बोले- ये तो गजब है

Published : Aug 10, 2024, 10:54 AM ISTUpdated : Aug 10, 2024, 11:14 AM IST
 train se patangbazi

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर पतंग उड़ा रहा है। इस खतरनाक स्टंट से लोगों में क्रेज और चिंता दोनों देखने को मिल रही है।

वायरल डेस्क, man flying a kite while standing at the door of a passenger train । सावन का सुहाना मौसम चल रहा है । हर शख्स अपनी हॉबी के मुताबिक काम करने में मशगूल है । लेकिन क्या कोई ट्रेन से पतंग उड़ा सकता है। शायद आप इसे नामुमकिन बताएं, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको क्रेजी इंसानों की एक और क्वालिटी के बारे में जरुर पता लग जाएगा।

पैसेंजर ट्रेन से पतंग उड़ाने की कला
सोशल मीडिया पर पैसेंजर ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर पतंग उड़ाते एक शख्स का वीडियो ते जी से वायरल हो रहा है। इसमें ये पतंगबाज पूरी मस्ती और मूड में अपनी काइट को ऊंची उड़ान दिए नजर आ रहा है। इसके आसापास रेलवे लाइन की वायरिंग फुट ओव्हर ब्रिज जैसे तमाम झंझाबात भी मौजूद हैं, लेकिन पतंग तो बिना कहीं उलझे गगन में सानदार तरीके से गोते लगा रही है।

 


 

भाई तो अब फ्लाइट से भी ट्राय कर ले

@itztheani एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें ये शख्स बड़े आराम से ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर पतंगबाजी कर रहा है। इस पोस्ट पर नेटीजन्स ने शानदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ऐसा टेलेंट तो बस अपने भारत में ही देखने को मिल सकता है। दूसरे शख्स ने लिखा, भाई तो अब फ्लाइट से भी ट्राय कर लें। वहीं एक नेटीजन्स ने कहा, लड़के तो ट्रेन में क्रिकेट भी खेल लेते हैं, अब ये पतंग उड़ाने वाला वीडियो आ गया ।

रील के लिए क्रेजी हो रहे यूजर्स

सोशल मीडिया पर जब से रील का ट्रेंड चला है तब से हर दिन कोई ना कोई नया वीडियो सामने आता है, जिसे देखकर लोग सरप्राइज हो जाते हैं। दिल्ली मेट्रो ट्रेन तो इसके लिए कुख्यात हो चुकी है। इसमें प्रतिबंध के बावजूद हर दिन डांस, रोमांस, प्रेंक के ढेर सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं। अब लोग अपनी जर्नी को भी क्रिएटिव बना देते हैं। वहीं इंटरनेट इसको पॉपयुलर भी कर देता है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली