Viral Video: पहले नहीं देखी होगी पतंग उड़ाने की ऐसी कला, यूजर बोले- ये तो गजब है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर पतंग उड़ा रहा है। इस खतरनाक स्टंट से लोगों में क्रेज और चिंता दोनों देखने को मिल रही है।

वायरल डेस्क, man flying a kite while standing at the door of a passenger train । सावन का सुहाना मौसम चल रहा है । हर शख्स अपनी हॉबी के मुताबिक काम करने में मशगूल है । लेकिन क्या कोई ट्रेन से पतंग उड़ा सकता है। शायद आप इसे नामुमकिन बताएं, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको क्रेजी इंसानों की एक और क्वालिटी के बारे में जरुर पता लग जाएगा।

पैसेंजर ट्रेन से पतंग उड़ाने की कला
सोशल मीडिया पर पैसेंजर ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर पतंग उड़ाते एक शख्स का वीडियो ते जी से वायरल हो रहा है। इसमें ये पतंगबाज पूरी मस्ती और मूड में अपनी काइट को ऊंची उड़ान दिए नजर आ रहा है। इसके आसापास रेलवे लाइन की वायरिंग फुट ओव्हर ब्रिज जैसे तमाम झंझाबात भी मौजूद हैं, लेकिन पतंग तो बिना कहीं उलझे गगन में सानदार तरीके से गोते लगा रही है।

Latest Videos

 


 

भाई तो अब फ्लाइट से भी ट्राय कर ले

@itztheani एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें ये शख्स बड़े आराम से ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर पतंगबाजी कर रहा है। इस पोस्ट पर नेटीजन्स ने शानदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ऐसा टेलेंट तो बस अपने भारत में ही देखने को मिल सकता है। दूसरे शख्स ने लिखा, भाई तो अब फ्लाइट से भी ट्राय कर लें। वहीं एक नेटीजन्स ने कहा, लड़के तो ट्रेन में क्रिकेट भी खेल लेते हैं, अब ये पतंग उड़ाने वाला वीडियो आ गया ।

रील के लिए क्रेजी हो रहे यूजर्स

सोशल मीडिया पर जब से रील का ट्रेंड चला है तब से हर दिन कोई ना कोई नया वीडियो सामने आता है, जिसे देखकर लोग सरप्राइज हो जाते हैं। दिल्ली मेट्रो ट्रेन तो इसके लिए कुख्यात हो चुकी है। इसमें प्रतिबंध के बावजूद हर दिन डांस, रोमांस, प्रेंक के ढेर सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं। अब लोग अपनी जर्नी को भी क्रिएटिव बना देते हैं। वहीं इंटरनेट इसको पॉपयुलर भी कर देता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina