'16 सेकंड' मास्क उतरना शख्स को पड़ गया भारी, लगा 2 लाख रुपये का जुर्माना

सोशल मीडिया (social media) पर ब्रिटेन से एक खबर खूब वायरल (viral) हो रही है, दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति को कुछ सेकेंड मास्क (mask) उतरना भारी पड़ गया और उसपर दो लाख रुपये का जुर्माना लग गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 8:16 AM IST

लंदन :  ब्रिटेन में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है, दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति को महज कुछ सेकेंड मास्क (mask off) उतरना भारी पड़ गया और उस पर दो लाख का जुर्माना लगाया गया है। ऐसा एक व्यक्ति का दावा है। व्यक्ति की पहचान क्रिस्टोफर ओ'टूले (Christopher O'Toole) के रूप में हुई है। 

महज 16 सेंकेंड के लिए उतारा था मास्क
क्रिस्टोफर ओ'टूले कहना है कि वह एक स्टोर (store) में मास्क पहनकर खरीदारी कर रहे थे, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने अपना मास्क 16 सेकेंड के लिए उतार दिया है, इसी दौरान स्टोर में मौजूद एक पुलिस अधिकारी उनके पास आया और मास्क न पहनने के लिए उनका नाम लिख लिया। 

Latest Videos

दो लाख का जुर्माना लगाा
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पिछले साल फरवरी की है। उस समय ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके चलते मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था। क्रिस्टोफर के मुताबिक, घटना के कुछ दिन बाद उनके पास क्रिमिनल रिकॉर्ड ऑफिस की तरफ से एक लेटर आया, जिसमें उनपर करीब £100 का जुर्माना लगाया गया था और उसे चुकाने के लिए कहा गया।  जिसके बाद शख्स ने घबरा गया और उसने सफाई देते हुए एक ईमेल भी लिखा और कहा कि मैं मजह 16 सेकंड के लिए अपना मास्क उतारा था, इसलिए मैं जुर्माना की राशि को नहीं भरूगा।  

कोर्ट में मामला लंबित
क्रिस्टोफर ने कहना है कि 'मैंने जब उन्हें दोबारा ईमेल किया तो पता चला कि यह मामला उनकी जानकारी के बिना कोर्ट (Court) पहुंच गया। उन्हें यह दिखाने के लिए एक वैधानिक घोषणा पर सिग्नेचर करने पड़े कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था।  यह मामला अब कोर्ट पहुंच चुका है और शख्स को जल्द ही कोर्ट में पेश होना होगा।  

ये भी पढ़ें- Budget 2022: 400 नई वंदे मातरम ट्रेनें चलाएगी मोदी सरकार

Budget 2022 : राष्ट्रपति भवन से लेकर कैबिनेट मीटिंग तक, देखें बजट पेश करने से पहले की तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा