सपने में दूसरी महिला के साथ था पति, पत्नी ने किया वो हश्र जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी

Published : Jul 06, 2022, 05:26 PM IST
सपने में दूसरी महिला के साथ था पति, पत्नी ने किया वो हश्र जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी

सार

अमरीका के बोलिविया में एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला कहना है कि पति सपने में दूसरी महिला के साथ था और उससे प्यार जता रहा था। हालांकि, पुलिस ने महिला को इस जानलेवा हमले के लिए गिरफ्तार कर लिया है। 

नई दिल्ली। शादी के बाद पति की पत्नी से और पत्नी की पति से बेवफाई की खबरें अक्सर सुनाई पड़ती हैं। इसी तीसरे शख्स की वजह से पति और पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा होती है। इसको लेकर तमाम रोचक मामले सामने आते रहे हैं। मगर इस बार जो मामला सामने आया है, वह भी बिल्कुल अनोखा है। 

यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के बोलिविया का है। यहां एक पति अपनी पत्नी को सपने में ही धोखा दे रहा था, जिसके बाद पत्नी ने नींद में ही उसका वो हश्र किया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, पत्नी को मालूम हुआ कि पति सपने में किसी और महिला के साथ है, तो उससे वह बेहद गुस्सा हुई। 

पुलिस ने कहा- महिला से पूछताछ की जा रही है यह हमला जानलेवा था 
पत्नी किचन में गई और वहां पानी को खूब खौलाया और वहीं गरम पानी लाकर पति पर डाल दिया। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने जुआन जोस ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। संभवत: झगड़े की वजह कुछ और हो। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जोस के अनुसार, इससे पहले एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में महिला ने अपने सोते हुए पति पर शराब छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था। 

'नींद में दूसरी महिला को पुकार रहा था और उससे प्यार का इजहार कर रहा था'
पुलिस अधिकारी जोस ने कहा, हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि महिला किस बात से नाराज थी और अपने पति पर उसने यह जानलेवा हमला क्यों किया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। मगर वास्तव में उसके सपने वाली बात सही है तो फिर यह चौंकाने वाला है और इसके लिए उसे सख्त सजा मिलेगी। वहीं, आरोपी महिला ने लोकल मीडिया को बताया कि पति नींद में था और किसी अन्य महिला को उसके नाम से पुकार रहे थे। वह बार-बार उससे अपने प्यार का इजहार कर रहे थे। इसके बाद मुझे गुस्सा आया और खौलता हुआ पानी लाकर उस पर फेंक दिया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो