कंपनियों में सीवी भेजने के अनोखे तरीके पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जोमाटो ने अमन खंडेलवाल नाम के इस युवक से कहा कि तरीका अच्छा था, मगर किसी और का वेश धारण अच्छी बात नहीं। अमन को डिजीटल स्टार्टअप कंपनी ने इंटर्नशिप का ऑफर दिया है।
नई दिल्ली। एक युवक को नौकरी की तलाश थी। उसने कुछ कंपनियों को अपनी सीवी भेजी, मगर बिल्कुल अनोखे अंदाज में। हालांकि, इसकी वजह से उसका कुछ काम बन गया। साथ ही, बहुत से लोगों ने उसके इनोवेशन की तारीफ की, मगर कुछ यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की है। वहीं, युवक के इस तरीके पर फूड डिलीवरी चेन कंपनी जोमाटो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
युवक का नौकरी खोजने का यह तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस युवक का नाम अमन खंडेलवाल है। उसने अपने ट्विटर अकाउंट से दो फोटो पोस्ट किए हैं। एक फोटो में उसने जोमाटो डिलीवरी मैन की ड्रेस पहने हुई है, जबकि दूसरी में उसने पेस्ट्री पोस्ट की है। अमन ने इस पोस्ट के साथ दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है- ज्यादतर रिज्यूमे का अंत डस्टबिन में होता है, मगर मेरा वाला आपके पेट में जाएगा।
बेंगलुरु के स्टार्टअप्स को भेजी सीवी, जोमाटो को किया था टैग
अमन के मुताबिक, उसे नौकरी की तलाश थी, मगर सीवी भेजकर थक गया, कहीं से रिस्पान्स नहीं मिलता। ऐसे में उसने फूड चेन जोमाटो के डिलीवरी मैन की ड्रेस का जुगाड़ किया और अपनी सीवी पेस्ट्री के साथ उसी बॉक्स में कंपनियों को डिलीवर किया। यह ज्यादातर बेंगलुरु में स्टार्टअप्स को भेजी गई थी। इसके साथ ही उसने अपने पोस्ट को पीक बेंगलुरु और जोमाटो केयर को टैग भी किया। अमन ने इसमें अपना लिंक्डइन प्रोफाइल भी शेयर किया है।
अमन के इस एक्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
अमन के इस ट्वीट पर जोमाटो ने अपना रिएक्शन दिया है। उसने लिखा- हैलो अमन, उम्मीद है आपको इससे फायदा हुआ होगा। आइडिया अच्छा था और एक्जीक्यूशन उम्मीद से भी बेहतर। मगर किसी और वेश में जाना अच्छी बात नहीं। बहरहाल, अमन ने गलत रास्ता जरूर चुना, मगर बहुत से लोगों ने इसे क्रिएटिव और इनोवेटिव बताया और उसकी तारीफ की है। अब अमन को एक डिजीटल स्टार्टअप में इंटर्नशिप का मौका मिल गया है।
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था
इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह