सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, चाहत ऐसी कि लड़की से मिलने पांच हजार मील दूर पहुंच गया

Published : May 23, 2022, 09:02 AM IST
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, चाहत ऐसी कि लड़की से मिलने पांच हजार मील दूर पहुंच गया

सार

एक शख्स का उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया। बंदे ने दूसरी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए डेटिंग ऐप टिंडर की मदद ली। किस्मत अच्छी नहीं बहुत अच्छी थी। लड़की मिली वह भी अमरीका की। उसने बुलाया तो मिलने के लिए पहुंच गया पांच हजार मील की यात्रा करके। 

नई दिल्ली। एक शख्स लड़की के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उससे मिलने के लिए लगभग पांच हजार मील यानी करीब साढ़े सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर डाली। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी रोचक कहानी शेयर भी की है। कई यूजर्स इसकी दीवानगी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे पागल करार दे रहे हैं। 

स्कॉटलैंड के रहने वाले 32 साल के पैडी केंपबेल ने बताया कि कुछ महीने पहले गर्लफ्रेंड से उकना ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद डेटिंग साइट टिंडर पर नया प्यार खोजने लगे। एक दिन उनकी तलाश पूरी हुई और नए प्यार के तौर पर उन्हें अमरीकी गर्ल ब्रिगेट केली मिली। कुछ दिन चैटिंग के बाद दोनों ने फोन पर बात शुरू की। इसके बाद एक दूसरे से रूबरू होने की योजना बनाई। 

केली ने पैडी को शादी में शामिल होने के लिए घर बुलाया था 
स्कॉट के एडिनबर्ग में रह रहे पैडी केंपबेल को अमरीका के विस्कांसिन शहर की यात्रा करनी थी, जो करीब साढ़े सात हजार किलोमीटर थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी स्टोरी शेयर करते हुए पैडी ने बताया कि केली के घर किसी की शादी थी। इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसने मुझे बुलाया था। केली से मिलने के लिए मैं और लंबा इंतजार नहीं कर सकता था, इसलिए मैंने वहां जाने का फैसला तुरंत कर लिया। 

पहली डेट और पहली बार अमरीका यात्रा 
पैडी बीते 16 मई को ग्लासगो से डबलिन के लिए फ्लाइट ली और फिर वहां 14 घंटे तक रूकने के बाद शिकागो की फ्लाइट ली। इसके बाद केली के शहर विस्कांसिन पहुंचे। यह उनकी पहली डेट थी और पहली अमरीका यात्रा, इसलिए वह कुछ-कुछ घबराए हुए थे। केली उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट आई थीं। इसके बाद दोनों ने वहां कुछ तस्वीरें खिंचवाई। यह प्यार ही था जो अलग-अलग देश के लोगों को एक कर गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

दुल्हन ने दूल्हे की जगह पुतले की शादी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग, देखिए वायरल वीडियो

स्मार्ट सासू मां ने पूजा के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, मॉडर्न बहू भी देखकर रह गई दंग

दूल्हा और दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लड़की बोली- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें