डिलीवरी बॉयज को मिला दिवाली का सरप्राइज गिफ्ट, दिल को सुकून देने वाला वीडियो वायरल

Published : Oct 21, 2025, 08:32 PM IST
हैदराबाद के एक लड़के ने दिवाली पर डिलीवरी एजेंट्स को मिठाई तोहफे में दी।

सार

हैदराबाद के एक लड़के ने दिवाली पर डिलीवरी एजेंट्स को मिठाई तोहफे में दी। उसने ऐप्स से मिठाई ऑर्डर कर उसे लाने वाले एजेंट को ही भेंट कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसे 17 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा।

हैदराबाद: दिवाली की भागदौड़ के बीच काम में लगे डिलीवरी एजेंट्स को हैदराबाद के एक लड़के ने मिठाई का तोहफा दिया। स्विगी, ब्लिंकिट, ज़ेप्टो और बिगबास्केट जैसे डिलीवरी ऐप्स से मिठाई ऑर्डर करके, उसे लाने वाले एजेंट्स को ही दिवाली गिफ्ट के तौर पर देने वाले गुंडेटी महेंद्र रेड्डी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

महेंद्र रेड्डी ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसे अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दिवाली पर हमने स्विगी, ब्लिंकिट, ज़ेप्टो और बिगबास्केट से मिठाइयां ऑर्डर कीं और उन्हें लाने वाले डिलीवरी पार्टनर्स को ही तोहफे में दे दिया।"

 

 

यह छोटा सा वीडियो डिलीवरी एजेंट्स की मुस्कुराहट और शुक्रिया अदा करने वाले पलों के साथ खत्म होता है। ज़्यादातर लोगों ने कहा कि एक छोटी सी चीज़ भी दूसरों को बहुत बड़ी खुशी दे सकती है। कई लोगों ने यह भी कहा कि त्योहारों की भीड़ में भी काम करने वाले डिलीवरी वर्कर्स की सराहना करने का यह एक आसान लेकिन बहुत अच्छा तरीका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन
ये है असली 'पापा की परी', खुशनुमा पल का ये वायरल वीडियो बना देगा दिन