गांववाले ने दिल पे लिया ताना, बहू को लाने के लिए 6 लाख में बुक कर दिया हेलीकॉप्टर, अब चर्चा का विषय बनीं शादी

सोशल मीडिया पर एक शादी को खूब चर्चा हो रही है, दरअसल एक व्यक्ति ताने की वजह से अपने बेटे की शादी में छह लाख रुपये हेलीकॉप्टर बुक कर लिया है, यह शादी अब चर्चा का विषय बनी हुई है 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 10:21 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 08:29 AM IST

ट्रेडिंग डेस्क:  गांवो में लोग अक्सर ताना मारते रहते हैं, लेकिन कभी लोग बात दिल पर ले लेते हैं और उसे पूरा करने के लिए सबकुछ करने को तैयार हो जाते हैं, ऐसा ही वाकया राजस्थान में देखने को मिला है। दरअसल यहां पर एक व्यक्ति को गांव की चौपाल में कुछ लोगों ने ताना मारा कि गांव का रास्ता तो बेहद खराब है तो क्या तू अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएगा, शख्स ने इसे दिल पर ले लिया और बेटे की शादी (wedding) के लिए छह लाख रुपये में हेलीकॉप्टर (helicopter)  बुक कर दिया है। इतना ही नहीं व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर तो बुक किया ही, इसके साथ में लग्जरी कारें भी बुक कर दी। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: डेरा ब्यास का फरमान- अनुयायी अपने विवेक से वोट डालें, मोदी-शाह से मुलाकात ने गरमा दिया था माहौल

Latest Videos

शख्स के दिल पर लगा ताना
व्यक्ति की पहचान राधेश्याम के रूप में हुई है। वे राजस्थान के करौली जिले का रहने वाले हैं,  दरअसल, उनके लड़के की शादी भरतपुर जिले के प्रेमगांव की रहने वाली लड़की खूशबू से तय हुई थी। अक्सर गांव में लोग चौपाल लगाकर बैठते थे और यहां पर लोग अपने सुख-दुख बांटने के साथ देश-दुनिया की भी चर्चा करते हैं, उसी प्रकार राधेश्याम भी गांव की चौपाल में बैठे हुए थे। लोग आपस में बात कर रहे थे कि एक व्यक्ति ने राधेश्याम के लड़के की शादी का बात उठा दी और पूछा कि राधेश्याम अब तो तुम्हारे लड़के की शादी तय हो गई है, लेकिन गांव का रास्ता को बेहद खराब है तो क्या तू अपने बेटे की बारात में हेलीकॉप्टर लेकर जाएगा। यह बात राधेश्याम के दिल पर लग गई और राधेश्याम ने ठान लिया कि उसके बेटे की बारात अब हेलीकॉप्ट से ही जाएगी, चाहे उसके लिए कितना भी पैसा न खर्च करना पड़े।

6 लाख रुपये खर्च करना पड़ा
जिसके बाद राधेश्याम ने अपने बेटे के लिए छह लाख रुपये में हेलीकॉप्टर बुक किया। इतना ही नहीं इसके साथ ही शख्स ने लग्जरी कारें भी बुक की. लड़के की शादी शनिवार को थी और वह करौली से हेलिकॉप्टर से भरतपुर पहुंचा और दुल्हन को हेलीकॉप्ट में बैठाकर करौली लेकर आया. राधेश्याम ने कहा कि जब हेलीकॉप्टर गांव में उतरा तो वहां पर देखने वालों की भीड़ जुट गई थी। भीड़ इनती ज्यादा थी कि उसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी। 

चर्चा का विषय बनी शादी
बताया जा रहा है कि दुल्हन खुशबू के पिता दिनेश सैनी बेहद गरीब हैं, लेकिन जब उनकी बेटी की बारात हेलीकॉप्टर से आई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है, उन्होंने शायद सपने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि उनकी बेटी हेलीकॉप्टर में सवार होकर ससुराल जाएगी, फिलहाल इस समय यह शादी भरतपुर और करौली में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि राधेश्याम सैनी के पास एक लड़की और एक लड़का हैं। लड़की की शादी पहले ही हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: तस्वीरों में देखें दूल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले डाला वोट, जब सोनू सूद को पुलिस ने कार से उतारा

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election