
नई दिल्ली। जानवरों से बहुत से लोगों को प्यार करते देखा होगा। कई लोग कुत्तों से प्यार करते हैं और उन्हें पालते हैं। मगर प्यार करना एक बात है और जब अनजाने कुत्ते की जान बचाने की बात आए तो यह दूसरी बात है और सबसे अहम भी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल (Viral Video on Reddit) हो रहा है।
कई बार अक्सर घूमते हुए कुत्ते ऐसी जगह पहुंच जाते हैं, जो उनके जीवन को संकट में डाल देता है। वे उससे बाहर नहीं निकल पाते। ऐसे में जो लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आते हैं और उनकी ओर से किए गए प्रयास वाकई दिल को छू लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक आदमी जो किसी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा है, वहां पास में बह रही नदी में स्ट्रीट डॉग को फंसे हुए देखता है, तो रहा नहीं जाता।
नदी के तेज बहाव में फंसा था शख्स
यह शख्स समारोह छोड़कर उस जगह आ जाता है, जहां नदी के तेज बहाव से बचते हुए कुत्ता फंसा हुआ है। यह शख्स अपना कोट उतारता है और बाकी कपड़ों तथा जान की परवाह किए बिना उस किनारे पर लेट जाता है। वह कुत्ते को खींचने का काफी प्रयास करता है, मगर वह पकड़ में नहीं आता। तभी एक और शख्स वहां उनकी मदद के लिए आता है। इसके बाद पहला आदमी थोड़ा और नीचे झुकता है और इस बार उसके हाथ कुत्ते तक पहुंच जाते हैं।
कुत्ते को निकालने के बाद फिर समारोह में शामिल होता है शख्स
वह कुत्ते को खींच कर दूसरे आदमी को पकड़ाता है, जिससे वह उसे ऊपर खींच सके। इसके बाद कुत्ता थोड़ी दूर पर जाकर खड़ा हो जाता है। पहला शख्स अपना कोट लेता है और ऊपर समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचता है, तब एक महिला जो शायद उसकी पत्नी है, भावुक होकर उससे लिपट जाती है। कुत्ता यह सब देखता है। शख्स उसे बुलाता है, मगर वह भाग जाता है। हालांकि, वह फिर दौड़कर उसके पीछे आकर खड़ा हो जाता है, मानों उसे धन्यवाद कहना चाहता है। इसका वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है और इसे 62 हजार से ज्यादा अपवोट मिले हैं।
ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग
ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या
यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं
खेल-खेल में कुत्ते ने दी ऐसी भयानक चोट, 5 महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पड़ी है महिला
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News