इलेक्ट्रिक पोल तक पहुंचने क्यों लगा दी जान की बाजी, Viral Video देख फटी रह जाएगी आंखें

Published : Dec 13, 2025, 04:36 PM ISTUpdated : Dec 13, 2025, 04:52 PM IST
bird rescue

सार

रैडिट पर वायरल वीडियो में, एक शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर पोल के तारों में फंसे पक्षी को बचाया। जेसीबी पर लटककर कई कोशिशों के बाद वह पक्षी को यहां से निकालने में कामयाब रहा। यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। 

Young Man Risked His Life Save The Bird: दुनिया में हर तरह के इंसान हैं। कई जगहों पर पशु-पक्षियों के साथ हर दिन क्रूरता होती है, बिना किसी दया-रहम के उन्हें काटकर भोजन में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इस जहां में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पक्षियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। आपने भी देखा होगा कि डॉग्स को बचाने के लिए कैसे लोग सड़क पर उतर आए थे। हालांकि उन्हें तो शेल्टर होम्स ही भेजा जा रहा था, लेकिन उनकी आजादी बचाने के लिए डॉग लवर्स ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। लेकिन यहां हम जिस घटना के बारे में बता रहे हैं, उसमें आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स अपनी खुद की जान जोखिम में डालकर एक पक्षी को बचाने के लिए आगे आया।

जान जोखिम में डालकर पक्षी तक पहुंचा युवक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जेसीबी पर लटककर पोल में फंसे पक्षी को निकालने की कवायद करता है। ये युवक बिना किसी सेफ्टी गियर के जेसीबी में तार से लटककर वहां पहुंचता है, जहां पक्षी फंसा हुआ है। वो पक्षी तक पहुंच जाता है। हालांकि हवा में लटकने की वजह से उसे पक्षी को निकालने में दिक्कतें होती हैं। वहीं पक्षी भी डरकर फड़फड़ाता रहता है। बावजूद इसके युवक बिना डरे उसके पंखों को तारों से निकालने की जुगत लगाता है। वो कई बार कोशिश करता है, आखिरकार पक्षी को फंदे से निकालने में कामयाब हो जाता है। पक्षी फड़फड़ाकर आसमान में स्वच्छंदा से उड़ने लगता है। वहीं ये शख्स और यहां मौजूद लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान आ जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिंदगी बचाने की खुशी देती है अद्भुत आनंद

यह वीडियो मानवता की मिसाल पेश करता है, जहां क्रूरता के दौर में एक युवक पक्षी की जान बचाने को अपनी जान दांव पर लगा देता है। जेसीबी पर खाली तार से लटककर युवक ऊंचाई पर फंसे परिंदे को मुक्त करता है। हवा के थपेड़ों और पक्षी के फड़फड़ाने के बावजूद वह हार नहीं मानता। लेकिन जैसे ही वह पक्षी को मुक्त कराता है, नीचे खड़े लोग ताली बजाकर उसका वेलकम करते हैं। ये केवल वीडियो नहीं हैं, एक मिसाल है कि छोटे प्रयास कितने बड़े बदलाव भी ला सकते हैं। सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ यह लोगों को प्रेरणा भी दे रहा है।

लोगों के लिए मिसाल बना वीडियो-
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lionel Messi को देखने क्रेजी हुए फैंस, वीडियो में देखें स्टेडियम में कैसे हुआ बखेड़ा
लोडेड ट्रक पर चढ़ ड्राइवर ने खुद पर डाला डीजल, वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर