एक शख्स ने एयरपोर्ट पर ऐसी बात कह दी, जिसकी वजह से वहां हंगामा खडा हो गया। बाद में उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नई दिल्ली। कुछ चीजों में बहुत संभलकर फैसले लेने चाहिए। बड़े-बुजुर्ग भी कह गए हैं कि हमेशा तोल-मोलकर ही बोलना चाहिए। ऐसा नहीं करना भारी पड़ सकता है। एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसने एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ दिया, जिसकी वजह से वहां हंगामा मच गया और बाद में पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, कई बार हम मामले और जगह की गंभीरता नहीं देखते और ऐसा कुछ बोल जाते हैं, जो मुसीबत का सबब बन जाती है। भारत में कोच्चि एयरपोर्ट पर भी एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। 63 साल का यह शख्स एयरपोर्ट पर था। जब लगेज चेक हो रहा था, तब सुरक्षाकर्मी ने पूछा कि इसमें क्या है। यह व्यक्ति विदेश से आई किसी फ्लाइट से कोच्चि पहुंचा था। यहां सुरक्षाकर्मी से चुहलबाजी करते हुए इस श्ख्स ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और कह दिया इसमें बम है। बस इसी बात से वहां हंगामा मच गया।
सुरक्षाकर्मियों ने प्राधिकरण को बताई पूरी बात
अफरा-तफरी के माहौल में हवाईअड्डा प्राधिकरण को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मी शख्स को अलग से जांच के लिए ले गए। यहां शख्स की और उसके सामान की गहनता से जांच की गई। हालांकि, इसके पास ऐसी कोई चीज थी ही नहीं। वह तो उसने झुंझलाहट में बोल दिया। पूरी जांच के बाद गलत सूचना देने पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, शख्स ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली। बाद में शख्स को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
गंभीरता नहीं बरती तो जाना पड़ सकता है जेल
असल में एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ऐसे किसी भी मजाक को भी गंभीरता से ले लेते हैं। यहां हजारों यात्रियों की सुरक्षा की बात होती है। ऐसे में इन संवेदनशील जगहों पर बहुत संभलकर रहना चाहिए। वरना इस 63 साल के शख्स जैसे आपको भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था
इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह