'जूनियर वाइफ की आवश्यकता', लिंक्डइन पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के इस पोस्ट ने मचाया तहलका, जानें पूरा मामला

Published : Apr 10, 2024, 08:41 AM ISTUpdated : Apr 10, 2024, 08:49 AM IST
Jobs1.jpg

सार

सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजाना कई सारे पोस्ट वायरल होते रहते हैं लेकिन अब लिंक्डइन अकाउंट में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। इंजीनियर ने लिंक्डइन पर जूनियर वाइफ हायर करने की रिक्वायरमेंट पोस्ट की है।  

वायरल डेस्क। ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट्स हैं जहां आप अपना रेस्यूमे या बायोडाटा डालकर जॉब अप्लाई  कर सकते हैं। आजकल तो ऑनलाइन ही लोग जॉब के लिए लोग हायरिंग और अप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में लिंक्डइन ऐप पर ऐसे ही एक जॉब रिक्वायरमेंट आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। यहां एक युवक ने जूनियर वाइफ की हायरिंग के लिए वैकेंसी निकाली है। इस शॉकिंग पोस्ट को देखकर हर कोई दंग है। कुछ लोग इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ शॉकिंग रिएक्शंस दे रहे हैं। 

'अर्जेंटली हायरिंग फॉर जूनियर वाइफ' का पोस्ट
लिंक्डइन पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जितेंद्र सिंह ने एक पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, 'अरेजेंटली हायरिंग जूनियर वाइफ, सैलरी कॉन्फिडेंशल'। इस पोस्ट को लेकर यूजर्स में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर किसी भी वेबसाइट पर इस तरह की जॉब के लिए कभी भी ऐसा पोस्ट नहीं आया होगा। यही वजह है ये पोस्ट काफी वायरल हो गया ह। 

पढ़ें अब Email लिखने के लिए नहीं करनी होगी मेहनत, Google लाया ऐसा गजब का फीचर, जानें खासियत

ये लिखा है पोस्ट में
इस पोस्ट में जितेंद्र सिंह ने लिखा है, मुझे अर्जेंटली एक जूनियर वाइफ की आवश्यकता है जो मेरी लाइफ ज्वाइन कर सके। इसके साथ ही लिखा है, ‘अनुभवी कैंडिडेट्स इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं’। पोस्ट में  ये भी लिखा है ‘एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स के लिए वह अलग से भर्ती निकालेंगे’। यह भी लिखा है कि इस जॉब के लिए इंटरव्यू के तीन राउंड होंगे और इसमें लास्ट राउंड  

जूनियर वाइफ के लिए जरूरी रिक्वायरमेंट्स
इस पोस्ट में जूनियर वाइफ हायर करने के लिए जरूरी रिक्वायरमेंट्स भी दी है। इसमें लिखा है, इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट को कुकिंग का मिनिमम दो साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। रात में नींद से जागकर स्पाइसी बिरयानी बनाने की क्षमता, अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल, लोगों का सम्मान करने वाली, आज्ञाकारी, सबसे प्यार से व्यवहार करने वाली और लाइफ को लेकर उसका कोई लक्ष्य होना चाहिए।

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन