Shocking Video : खुद को आटा चक्की मशीन से ज्यादा ताकतवर समझ रहा था शख्स, एक झटके में बाहुबली की तबीयत सुधर गई

इस वीडियाे को ट्विटर पर @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटर इतनी ताकवर होती है कि बेल्ट पकड़ने वाला शख्स बुरी तरह से उछलता है।

वायरल डेस्क. कहते हैं कि कभी अपनी ताकत पर गुमान नहीं करना चाहिए और न ही किसी व्यक्ति या किसी चीज को कमजोर समझना चाहिए, पर इस शख्स ने तो बड़ी गलती कर दी। खुद को बाहुबली समझने वाले इस शख्स ने अपने हाथों से आटा चक्की को रोकने की कोशिश की पर चंद सेकंड में ऐसा भयानक अंजा हुआ कि उसकी सारी गलतफहमियां दूर हो गईं।

हाथ से पकड़ा था आटा चक्की का बेल्ट

Latest Videos

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक छोटी आटा चक्की के बेल्ट को पकड़कर अपनी ताकत का प्रदर्शन करता है। उसे लगता है कि छोटी आटा चक्की की मोटर में उसके बाजुओं जितना दम नहीं होगा पर जल्द ही उसकी ये गलतफहमी दूर हो गई। वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू होती है और उसके साथ ही मोटर का बटन दबाया जाता है। मोटर चालू होते ही एक झटके में वह शख्स फुटबॉल की तरह उड़कर जमीन से जा टकराता है।

 

इतनी बार देखा गया ये वायरल वीडियो

इस वीडियाे को ट्विटर पर @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटर इतनी ताकवर होती है कि बेल्ट पकड़ने वाला शख्स बुरी तरह से उछलता है। निश्चित तौर पर इस शख्स की कई हड्डियां भी टूटी होंगी। वहीं वीडियो पर कई यूजर्स ने नेगेटिव कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो एक तरह से आत्महत्या जैसा हुआ, उसकी गर्दन भी टूट सकती थी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसी मूर्खता आखिर लोग करते क्यों हैं? ऐसी मशीनें कई हॉर्स पावर की होती हैं और हॉर्स पावर केवल नाम के लिए नहीं लिखा होता।' तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये शख्स जिंदा बचा होगा, रेस्ट इन पीस।’

यह भी देखें : ट्रेन के साथ मौत वाली सेल्फी का एक और वीडियो वायरल, बदन की हड्डियां हो गई चकनाचूर

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी