8 करोड़ की कार को पालतू जानवर की तरह पट्टे से बांधकर सड़कों पर घुमाती है यह महिला, जानें इनसे जुड़े और कारनामे

Published : Mar 02, 2022, 02:43 PM IST
8 करोड़ की कार को पालतू जानवर की तरह पट्टे से बांधकर सड़कों पर घुमाती है यह महिला, जानें इनसे जुड़े और कारनामे

सार

वीडियो में वह अपनी लग्जरी कार को पालतू जानवर की तरह सड़क पर घुमाती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं और तंज कस रहे कि वह इस तरह अपनी अमीरी का प्रदर्शन कर रही हैं। मेरिनेला बेजर का एक लग्जरी डिजायनर ब्रांड भी है। 

नई दिल्ली। इंग्लैंड की मेरिनेला बेजर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं। वह मालिनी ऑफिशियल के नाम से डिजायनर ब्रॉड भी चलाती हैं। उनका एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी लग्जरी कार को पालतू जानवर की तरह सड़क पर घुमाती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं और तंज कस रहे कि वह इस तरह अपनी अमीरी का प्रदर्शन कर रही हैं। यह वीडियो दुबई के रेगिस्तान में बनाया गया है। 

मेरिनेला बेजर सोशल मीडिया पर अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। वे अपनी तस्वीरें और वीडियो समय-समय पर पोस्ट करती रहती हैं। इसके जरिए मेरिनेला ये प्रदर्शित करती हैं कि वह ग्लैमरस जीवन जी रही हैं और अपनी शानदार लग्जरी चीजों का किस तरह मजा ले रही हैं। मेरिनेला बेजर का एक लग्जरी डिजायनर ब्रांड भी है। इसके अलावा, उन्होंने डॉक्टर डेंट नाम से डेंटल प्रॉडक्ट भी लॉन्च किया है। 

 

 

पट्टे से बांधकर घुमा रही थी स्पोर्ट्स कार 
इन दिनों मेरिनेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्होंने ही अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मेक्लेरन स्पोर्ट्स कार को पट्टे से बांधकर टहलाती नजर आ रही हैं। उनके इस अंदाज को देखकर यूजर कह रहे हैं कि वह किसी अपनी कीमती कार नहीं बल्कि, पालतू जानवर को टहला रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेरिनेला अपनी कार को एक जगह खड़ी होकर पहले खींचती है और फिर पट्टे के साथ उसे लेकर  आगे बढ़ती हैं। 

यह भी पढ़ें: इस परिवार का हर सदस्य 6 फुटा, लंबाई बनी परेशानी की वजह, जानें क्यों

एक हाथ से कार खींचने पर लोगों ने मांगा वर्कआउट प्लान 
पहली नजर में देखने पर यूजर्स समझते हैं कि पालतू जानवर है, मगर जैसे-जैसे वह सामने बढ़ती हैं तो पता चलता है कि वह जानवर नहीं, एक लग्जरी कार है, जिसे वह पालतू जानवर की तरह टहलाते ले जा रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस कार की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है। इसे दुबई के रेगिस्तान के शूट किया गया है। कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे। वहीं, कुछ यूजर्स ने इससे अलग उनसे उनकी फिटनेस का राज पूछते हुए वर्कआउट प्लान और डाइट प्लान शेयर करने को कहा है, जिससे लोग यह जान सकें कि कैसे वह एक हाथ से  इतनी भारी कार खींच पा रही हैं। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: रितिक रोशन के गाने पर 'रॉकस्टार' आंटी ने किया ऐसा डांस, आने वाले दिनों की सेलेब्रिटी है ये मैडम!  

यह भी पढ़ें: स्टेज पर हुआ दूल्हा-दुल्हन का विवाद, वर ने की वधू की पिटाई, जानें किस बात पर शुरू हुई लड़ाई, देखें Viral Video 

यह भी पढ़ें: इस महिला को अजीब बीमारी! पसीना, रोना और नहाना किसी सजा से कम नहीं, तरल पदार्थ छूते ही शरीर पर हो जाते हैं घाव  

PREV

Recommended Stories

5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ
3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?