बता दें कि 6 मार्च को 3:57 पर पूर्णिमा तिथि के आरंभ होने से ये कंफ्यूजन शुरू हुआ। हालांकि, इस कंफ्यूजन की वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. इस बार होलिका दहन की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है। कुछ लोग होली 6 की बता रहे हैं तो कुछ 7, वहीं गूगल सर्च करने पर 8 तारीख सामने आ रही है। बता दें कि 6 मार्च को 3:57 पर पूर्णिमा तिथि के आरंभ होने से ये कंफ्यूजन शुरू हुआ। हालांकि, इस कंफ्यूजन की वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं। ज्यादातर लोगों ने शोले के गब्बर वाला मीम शेयर किया, वहीं कई लोग यही पूछते नजर आए कि आखिर होली कब है? देखें ऐसे मजेदार मीम्स…
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '50 साल पहले गब्बर होली को लेकर कंफ्यूज हुआ था और अब पूरा इंडिया हो रहा है'।
यह भी पढ़ें : Holi 2023 : पांच देश जहां मनाई जाती है होली और वैसे ही त्योहार, रंगों में ऐसे डूबे रहते हैं विदेशी