पढ़ न सकें इसलिए ईरान में स्कूल जाने वाली लड़कियों को दिया जा रहा जहर, अपनी ही बेटियों की जान के दुश्मन बने

Published : Mar 06, 2023, 11:56 AM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 12:42 PM IST
iran school girls

सार

लोकल मीडिया के मुताबिक कुछ इस्लामिक कट्टपंथियों के समूह को इसका जिम्मेदार माना जा रहा है, जो नहीं चाहते कि लड़कियां स्कूल जाएं।

ट्रेंडिंग डेस्क. इस्लामिक कट्टरपंथियों की एक और कायराना हरकत से ईरान में भयानक अशांति है। यहां कट्टरपंथियों ने अपने ही देश की बेटियों को जहर देकर मारने का प्लान बना लिया है। 50 से ज्यादा स्कूलों में छात्राओं को जहर देने के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे एक साथ सैंकड़ों लड़कियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से अभिभावक दशहत में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या किया जाए। इस वजह से हो रहे हमले...

कट्टरपंथी इस वजह से कर रहे हमले

फिलहाल यह साफ नहीं है इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है। लेकिन लोकल मीडिया के मुताबिक कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों के समूह को इसका जिम्मेदार माना जा रहा है, जो नहीं चाहते कि लड़कियां स्कूल जाएं। इसी बीच कुछ धमिकयों की बातें भी सामने आई हैं, जिसमें आतंकियों ने कहा कि अगर लड़कियों के स्कूल खुले रहेंगे तो पूरे ईरान में लड़कियों को जहरीली गैस से मार दिया जाएगा।

1 हजार से ज्यादा छात्राएं अस्पताल में भर्ती

स्कूलों में जहरीली गैस से छात्राओं को लगातार निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसकी शुरुआत कोम शहर से नवंबर में हुई थी। दावा किया जा रहा है कि तब से अबतक लगभग 1 हजार से ज्यादा छात्राएं जहरीली गैस की वजह से अस्पताल में भर्ती हुईं। सभी में सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, चक्कर आना जैसे समान लक्षण देखे गए।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें…

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन