डॉग्स को खाना दिया तो पड़ोसी महिला को घर में घुसकर पीटा? सामने आया विवाद का वीडियो

Published : Mar 06, 2023, 10:55 AM IST
street dogs feeding noida assault

सार

इस मामले में 45 वर्षिय कामिनी सक्सेना ने आरोप लगाए कि उसके साथ मारपीट करने के बाद घर खाली करने की धमकी भी दी गई।

वायरल डेस्क.नोएडा में डॉग को खाना देने पर दो लोगों ने पड़ोसी महिला को घर में घुसकर पीट दिया। इस आरोप पर सेक्टर बीटा-2 के रहने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में 45 वर्षिय कामिनी सक्सेना ने आरोप लगाए कि उसके साथ मारपीट करने के बाद घर खाली करने की धमकी भी दी गई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक सेक्टर बीटा-2 के जी ब्लॉक में सक्सेना परिवार रहता हैं, इस परिवार से कामिनी सक्सेना गली के कुत्तों को खाना खिलाया करती थी। वहीं उसके घर के ठीक सामने रहने वाले पड़ोसी आवारा डॉग्स को पनाह देने का विरोध कर रहे थे। इसे लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था और शनिवार को दोनों परिवारों के बीच झगड़ा बढ़ गया।

बाप-बेटे  गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात सक्सेना परिवार के पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटे सुनील व अभय ने डॉग्स को खाना खिलाने का विरोध किया और जब महिला नहीं मानी तो कथित तौर पर घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, हालांकि वीडियो में मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में बाप-बेटे पर शांतिभंग करने की कार्रवाई की गई, क्योंकि महिला की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : Holi 2023 : पांच देश जहां मनाई जाती है होली और वैसे ही त्योहार, रंगों में ऐसे डूबे रहते हैं विदेशी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

मालिक की मौत पर फूट-फूटकर रोया कुत्ता, वीडियो देख लोग हुए भावुक-WATCH
बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो