हैंड रिटेन बोर्डिंग पास दे रहा इंडिगो फ्लाइट, देखें वायरल पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बंद होने की वजह से दुनिया के कई एयरपोर्ट्स पर वेब चेक-इन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा देश के बड़े शहर मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली में एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को परेशानी हो रही है।

 

sourav kumar | Published : Jul 19, 2024 9:24 AM IST / Updated: Jul 19 2024, 10:11 PM IST

Microsoft Windows Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई अचानक टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विंडो यूजर्स के डिवाइसों में ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रहा है, जिस पर एरर लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस का प्रभाव भारत के एयरलाइंस सर्विस पर पड़ा है। इसमें भारत की तीन एयरलाइन कंपनीयां शामिल है। इसमें इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट एयरलाइंस है। इसी बीच एक वायरल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली, जिसमें एक इंडिगो फ्लाइट से सफर करने वाले पैसेंजर्स ने हाथ से लिखा हुए बोर्डिंग पास की फोटो एक्स पर पोस्ट की। 

 

Latest Videos

 

हैदराबाद से कोलकत्ता जाने के क्रम में अक्षय कोठारी नाम के यात्री को इंडिगो ने हैंड रिटेन बोर्डिंग पास दिया। इसको लेकर उसने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा- ‘’माइक्रोसॉफ्ट/क्राउडस्ट्राइक आउटेज ने भारत के अधिकांश एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। मुझे आज अपना पहला हैंड रिटेन बोर्डिंग पास मिला।'' सोशल मीडिया यूजर ने तुरंत पोस्ट पर रिएक्शन दिया। एक यूजर ने कहा, "हम स्टोन एज में वापस जा रहे हैं।" अन्य यूजर ने लिखा कि हैंड रिटेन बोर्डिंग पास मिलना एक सपने जैसा लगता है। उम्मीद है कि आपको हैंड रिटेन फ्लाइट न मिले।

इंडिगो ने तकनीकी खराबी के बारे में दी जानकारी

इंडिगो ने दोपहर 12:37 बजे तकनीकी खराबी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बयान में लिखा- "पूरे नेटवर्क Microsoft Azure के साथ चल रही समस्या से प्रभावित हैं। इसकी वजह से हमारे संपर्क केंद्र और हवाई अड्डों पर वेटिंग टाइम बढ़ गया है। आपको धीमे चेक-इन और लंबी कतारों का अनुभव हो सकता है। हम सभी पूरी तरह तैयार हैं और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारी डिजिटल टीम इन मुद्दों को तेजी से हल करने के लिए Microsoft Azure के साथ मिलकर काम कर रही है। हम इस दौरान आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं।''

ये भी पढ़ें: Explainer: Windows पर 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' की क्या है वजह, जानें कैसे करें ठीक

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts