मिमिक्री ऑर्टिस्ट ने फोन पर आलिया भट्ट की आवाज में ऑर्डर किया पिज्जा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Published : Apr 06, 2022, 05:25 PM IST
मिमिक्री ऑर्टिस्ट ने फोन पर आलिया भट्ट की आवाज में ऑर्डर किया पिज्जा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सार

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मिमिक्री ऑर्टिस्ट (Mimicry Artist) बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Bollywood Actress Alia Bhatt) की आवाज से मिलती-जुलती टोन में बात करते हुए पिज्जा (Pizza) ऑर्डर कर रही है। यह आवाज इतनी मेल खा रही थी कि सामने ऑर्डर लेने वाला शख्स भी भ्रम में पड़ गया। 

नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Bollywood Actress Alia Bhatt) और अभिनेता रणबीर कपूर (Actor Ranvir Kappor) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसको लेकर दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड (Trend on Social Media) भी कर रहे हैं। इनके शादी की तैयारियों (Wedding Celebration) को लेकर चर्चा हर तरफ है। दावा किया जा रहा है कि अप्रैल महीने में ही दोनों शादी कर सकते हैं। हालांकि, दोनों या फिर इनके परिवार की ओर से अभी ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

वहीं, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो एक मिमिक्री आर्टिस्ट (Mimicry Artist) की ओर से बनाया गया है, जिसमें वह फोन पर पिज्जा (Pizza) का ऑर्डर कर रही है। मिमिक्री ऑर्टिस्ट का नाम चांदनी है और यह ऑर्डर उसने आलिया भट्ट की आवाज में की। वीडियो में उसने रणवीर कपूर की आवाज भी निकाली है और इसके जरिए ऐसा दर्शाने की कोशिश की गई है कि ऑर्डर आलिया भट्ट ने किया है और उस समय वहां रणबीर कपूर भी मौजूद थे। 

 

 

आलिया की मिलती-जुलती आवाज में पिज्जा ऑर्डर किया 
बहरहाल, अब आपको पूरा मामला और सच्चाई बताते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चांदनी आलिया भट्ट की आवाज निकालते हुए फोन पर पिज्जा ऑर्डर कर रही हैं। उनकी मिमिक्री वाली आवाज आलिया की आवाज से इतना मेल खा रही थी कि दूसरी तरफ से ऑर्डर ले रहा व्यक्ति भ्रम में आ गया और चांदनी से नाम और शहर पूछ बैठा। 

यह भी पढ़ें: 82 साल की ब्रिटिश दादी ने 36 साल के मुस्लिम लड़के से की शादी, फेसबुक पर बोला- I Love You

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो 
चांदनी ने उसे और भ्रमित करते हुए इसमें रणबीर कपूर का नाम भी लिया। चांदनी ऐसा शो कर रही थीं, मानों रणबीर बगल में ही बैठे हैं और ऑर्डर में उनकी हेल्प कर रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम शेयर किया गया है और अब यह वायरल हो चुका है। यह वीडियो एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो को करीब 14 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इस खबर के साथ इंस्टाग्राम का लिंक शेयर किया जा रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH