उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही भारत ऐसा ड्रोन लाने जा रहा, जो इंसानों को भी एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा सकेगा। यह ड्रोन पायलट रहित होगा।
नई दिल्ली। भारत बहुत जल्द ऐसा ड्रोन लाने जा रहा है, जो मनुष्यों को भी एक जगह से दूसरी जगह तक ले जा सकेगा। इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। खुद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही, उन्होंने इस बारे में एक डेमो वीडियो भी पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक ड्रोन जो कि पायलट रहित है, इसमें एक शख्स बैठा दिख रहा है। यह ड्रोन उस शख्स को बैठाकर उड़ान भी भर रहा है और सेफ लैंडिंग भी कर रहा है। वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
करीब 51 सेकेंड का यह वीडियो उन्होंने बुधवार, 20 जुलाई को अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया था। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ उड्डयन मंत्री ने कैप्शन में लिखा है, ड्रोन अब मालवाहक ही नहीं, मनुष्य वाहक भी बनेगा! आज (20 जुलाई 2022) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में पहले पायलट विहिन मनुष्य वाहक ड्रोन वरुणा की प्रदर्शनी की गई, जो एक बार में 130 किलो के साथ 25 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। इसके साथ उन्होंने ड्रोन रिवोल्यूशन बिगिन्स हैशटैग भी लिखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौके पर मौजूद
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह अधिकारी ड्रोन उड़ान का डेमो दे रहे हैं, उस जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ड्रोन का डेमो दे रहा है। ड्रोन के अंदर सिर्फ एक शख्स बैठा है, जिसने बेल्ट बांधा हुआ है और ड्रोन बिना पायलट के हवा में उड़ रहा है। इस ड्रोन का नाम वरुणा रखा गया है।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ