पढ़ते-पढ़ते Love हो जाए: 52 वर्षीय टीचर के पढ़ाने का अंदाज 20 साल की छात्रा को ऐसा जंचा, बात निकाह पर खत्म हुई

Published : Nov 02, 2022, 02:51 PM ISTUpdated : Nov 02, 2022, 03:01 PM IST
पढ़ते-पढ़ते Love हो जाए: 52 वर्षीय टीचर के पढ़ाने का अंदाज 20 साल की छात्रा को ऐसा जंचा, बात निकाह पर खत्म हुई

सार

पाकिस्तान में 20 साल की छात्रा को कॉलेज में पढ़ते हुए अपने 52 वर्षीय टीचर से इश्क हो गया। हैरानी की बात यह है कि छात्रा ने खुद टीचर के सामने अपना लव प्रपोजल रखा था। टीचर ने छात्रा को डपटते हुए उसे ठुकरा दिया। लेकिन छात्रा भी पीछे नहीं हटी। आखिरकार दोनों का निकाह हो गया।

इस्लामाबाद. प्यार को लेकर दुनियाभर में कई कहावते हैं। जैसे-प्यार अंधा होता है, प्यार के आगे दुनिया फेल, जब दिल लगा परी से...आदि। यह प्यार भी बहुत विचित्र है। यह मामला पाकिस्तान की है, जहां 20 साल की छात्रा को कॉलेज में पढ़ते हुए अपने 52 वर्षीय टीचर से इश्क हो गया। हैरानी की बात यह है कि छात्रा ने खुद टीचर के सामने अपना लव प्रपोजल(love proposal) रखा था। हालांकि पहले तो 'लोग क्या कहेंगे?' ऐसा कुछ सोचते हुए टीचर ने छात्रा को डपटते हुए उसे ठुकरा दिया। लेकिन छात्रा भी पीछे नहीं हटी। पढ़िए फिर इस प्रेम कहानी में क्या हुआ?

आखिरकार टीचर को हां करनी पड़ी
टीचर द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बावजूद छात्रा कोशिश करती रही। आखिरकार एक हफ्ते बाद टीचर प्यार में पड़ गया और छात्रा से निकाह कर लिया। जोया नूर नामक यह लड़की बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज में पढ़ते हुए वो अपने टीचर साजिद अली को दिल दे बैठी। जोया का कहना है कि वो असाधारण व्यक्तित्व की धनी है, जिसकी वजह से उसे प्यार हुआ। पाकिस्तानी जोड़े ने अपनी कहानी एक Youtuber सैयद बासित अली के साथ शेयर की। जोया ने बताया कि जब उसने साजिद के सामने निकाह का प्रस्ताव रखा, तो उसने तर्क दिया-"हमारे बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर (32 साल) है। हम एक दूसरे से निकाह नहीं कर सकते।" 

हालांकि फिर साजिद ने Youtuber से कहा कि उसे अपनी छात्रा से शादी करने में कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन उसने एक सप्ताह का समय मांगा था। मकसद यह था कि वो अच्छे से सोच सके। लेकिन इस बीच उसे महसूस हुआ कि वो भी जोया से प्यार करने लगा है।

रिश्तेदार बड़ी मुश्किल से राजी हुए
कपल ने बताया कि दोनों के परिवार और रिलेटिव इस रिश्ते से नाखुश थे। बड़ी मुश्किल से सबको मनाया जा सका। जोया के मुताबिक साजिद उससे शादी करने के लिए काफी हैंडसम था। वो भी प्यार में पड़ने के बाद पीछे नहीं हटी। जहां जोया को अपने टीचर के पढ़ाने का तरीका पसंद आता था, वहीं साजिद उसके द्वारा बनाए गए भोजन और उसके द्वारा बनाई जाने वाली चाय के प्रशंसक हैं।

बांग्लादेश में आ चुका है ऐसा ही मामला
बांग्लादेश में एक 42 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर को 20 साल छोटे अपने छात्र से प्यार हो गया था। खैरुन नाहर जिले के गुरुदासपुर उपजिला अंतर्गत खुबजीपुर मोजम्मेल हक डिग्री कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर(assistant professor of the Department of Philosophy) थी। उसने दिसंबर 2021 में छात्र से शादी की थी। हालांकि इस प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ था। 14 अगस्त की तड़के नटोर के बोलाडीपारा इलाके में एक किराए के घर में खैरुन की लाश मिली थी। शव बरामद होने के तुरंत बाद मामून को गिरफ्तार कर लिया गया था। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें
पिता गौ-तस्करी से पैसा बनाता, बेटी फर्जी कंपनियों से ब्लैक मनी को व्हाइट करती रही, फिर हुई CBI व ED की एंट्री
Lover को नहीं मालूम था कि प्रेमिका जहर पिला देगी, मौत के बाद वो करती रही दिल टूटने का ड्रामा, Shocking Crime

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली