- Home
- World News
- 20 साल छोटे छात्र के प्यार में पागल हो गई ये प्रोफेसर, तभी हनीमून पीरियड में सामने आई चौंकाने वाली घटना
20 साल छोटे छात्र के प्यार में पागल हो गई ये प्रोफेसर, तभी हनीमून पीरियड में सामने आई चौंकाने वाली घटना
- FB
- TW
- Linkdin
मृतका 42 वर्षीय खैरुन नाहर जिले के गुरुदासपुर उपजिला अंतर्गत खुबजीपुर मोजम्मेल हक डिग्री कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर(assistant professor of the Department of Philosophy) थी। उसने दिसंबर 2021 में अपने से 20 साल छोटे छात्र से शादी की थी। 14 अगस्त की तड़के नटोर के बोलाडीपारा इलाके में एक किराए के घर में उसकी लाश मिली थी। शव बरामद होने के तुरंत बाद मामून को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के बाद उसे सोमवार को कोर्ट भेजा गया।
खैरुन नाहर के परिवार का आरोप है कि आरोपी मामून नशे का आदी है। शादी के बाद वो जबरन पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल ले गया था। 22 वर्षीय कॉलेज के छात्र मामून हुसैन से शादी करने के बाद से खैरुन तनाव में थी। मामून ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस को उस पर शक हुआ, तो उसे अरेस्ट कर लिया। शिक्षक के परिजनों ने भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मामून और नाहर ने 12 दिसंबर को एक काजी ऑफिस में शादी की थी। शादी के छह महीने बाद 31 जुलाई को जब सोशल मीडिया पर शादी की खबर फैली तो तरह-तरह की चर्चाएं और आलोचनाएं होने लगीं। इसके बाद से खैरुन परेशान थी। इस मामले के 14 दिन बाद ही शिक्षक का शव बरामद हुआ। मृतका के भतीजे नाहिद हुसैन ने बताया कि मामून नशे का आदी है। शादी के बाद से उसने 5,00,000 रुपये(बांग्लादेशी करेंसी) और एक मोटरसाइकिल ले ली। मामून ने हाल ही में एक और महंगी मोटरसाइकिल मांगी। इस बात को लेकर खैरुन नाहर तनाव में थी। नाहिद ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में गुरुदासपुर में मादक पदार्थ को लेकर कुछ बदमाशों के बीच हंगामा हुआ था, जहां मामून भी आरोपी है।
टीचर के रिश्तेदारों ने कहा कि नवाब सिराज-उद-दौला गवर्नमेंट कॉलेज में दूसरे वर्ष के छात्र 22 वर्षीय मामून हुसैन के साथ शादी के बाद से खैरुन मानसिक तनाव से गुजर रही थी। शादी को लेकर उसकी भारी आलोचना हो रही थी। उसे साइबर धमकी का सामना करना पड़ रहा था। यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर शर्मनाक घटना, विदेशी पर्यटकों को भीड़ ने किया परेशान, वीडियो हुए वायरल
नटोर के SP शरीफ उद्दीन ने कहा कि घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द मामले की खुलासा कर दिया जाएगा।