मॉडल का खुलासा : 'पहली जॉब पर मुझे पहनने दी गई मैटरनिटी ब्रा, लोगों को मेरे कर्व से थी परेशानी'

इंग्लैंड की मॉडल व रेडियो होस्ट का खुलासा चौंकाने वाला है, उन्होंने 90 के दशक में फैशन और लोगों की सोच के बारे में कई खुलासे किए। 

ब्रिटेन. इंग्लैंड की 42 वर्षीय मॉडल व रेडियो होस्ट कैली ब्रूक (Kelly Brook) ने अपनी पहली जॉब को लेकर किए एक खुलासे से सबको चौंका दिया है। मॉडल ने बताया कि कैसे उन्हें पहली जॉब में अपने कर्व शेप की वजह से बार-बार अलग कपड़े पहनकर आने को कहा जाता था। कैली ने बताया कि उन्हें पहली ही बार में मैटरनिटी ब्रा पहनकर आने के लिए कहा गया था। उस दौर में उनकी खूबसूरत बॉडी उनके करियर में बाधा बन रही थी।

इस वजह से पहननी पड़ी मैटरनिटी ब्रा

Latest Videos

कैली ब्रूक ने खुलासा करते हुए कहा कि लोग भले ही उनकी खूबसूरती के दीवाने थे पर उनकी बॉडी, खासतौर पर उनके कर्व उनके करियर में बाधा बन रहे थे। पेशे से मॉडल कैली ने बताया कि उनकी पहली जॉब भी मॉडलिंग की थी पर उस दौर में दुबली-पतली मॉडल्स ही पसंद की जाती थीं। ऐसे में जब वे अपने पहले शूट के लिए पहुंचीं तो उन्हें कहा गया कि वे मैटरनिटी ब्रा पहनें जिससे उनके कर्व कम आकार के दिखाई दें।

मेरा नेचुरल लुक कम किया जाता था : कैली

कैली ने बताया कि उनके पहले शूट के वक्त उनकी उम्र महज 14 साल थी। जब उन्हें मैटरनिटी ब्रा पहनने को कहा गया तो वह काफी असुविधाजनक था। कैली कहती हैं, उसे पहनने के बाद मुझे लग रहा था कि वह मेरे नेचुरल लुक को दबाने के लिए पहनाया गया है। ये एहसास अच्छा नहीं था। उस वक्त फैशन इंडस्ट्री में इतना खुलापन नहीं था, अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए शूट होते थे। पर बहुत कम कंपनी मेरे नेचुरल लुक को लेकर कंफर्टेबल हो पाती थीं। लेकिन अब काफी कुछ बदल चुका है।

कपड़ों को लेकर अब बदली है सोच

कुछ ही दिनों में 43 साल की होने जा रही कैली कहती हैं कि अब उनका भी कपड़ों लेकर चुनाव कुछ बदला है। वे अब ज्यादा इस बात को तवज्जो देती हैं कि कैसे कपड़ों में उन्हें ज्यादा से ज्यादा कंफर्ट मिले। वे कहती हैं, मैं स्टाइलिस्ट नहीं हूं। मैं जरूरत के अनुसार ठीक वैसे ही कपड़े पहनना पसंद करती हूं, न ज्यादा न कम। वे आगे कहती हैं, अब मुझे लगता है कि आपके कपड़े आपके असुरक्षा के भाव को कम करने में मदद करते हैं और यही इनकी खूबसूरती है।

यह भी पढ़ें : कहीं पत्नी की कमर तक नहीं आता पति, कहीं खुद कुर्सी से छोटे पति-पत्नी

ऐसे ही रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM