Video : GF के साथ हॉट डांस, मां का चढ़ा पारा, बेटे को पार्टी में चप्पलों से पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक मां अपने बेटे को बीच पार्टी में गर्लफ्रेंड के सामने चप्पलों से पीटती नजर आ रही है। यह क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रही है और यूजर्स इस बात पर सहमत हैं कि मां तो मां होती है।

वायरल न्यूज । सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक मां अपने बेटे को बीच पार्टी और गर्लफ्रेंड के सामने चप्पलों से पीटते दिख रही है। मां के गुस्से वाली ये क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रही है। यूजर्स ने साफ किया है घर हो या पार्टी, मां तो मां होती है।

हॉट गर्ल के साथ डांस का फितूर हुआ काफूर
butterfly__mahi इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़का व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहने एक लड़की के साथ कदमताल करता दिख रही हैं। इस कपल के आसपास कुछ और मॉडर्न आउटफिट पहने लड़कियां डांस कर रही हैं। ये कपल रॉक एंड रोल करने में मगन है, अचानक कहीं से बुरका पहने लड़के की अम्मी आ जाती है, वो ये सीन देखते ही आपा खो देती है, पहले ही पैरों से चप्पल निकाल लेती है, इसके पहले कोई कुछ समझ पाए वो लड़के की धुलाई शुरु कर देती है। वो अपने बेटे को लिटा-लिटा कर चप्पलों से कूटती है। ये सब देखकर आसपास डांस कर रही लड़कियां डरकर दूर हट जाती हैं। वहीं आसपास के लोग ये सीन देखकर सरप्राइज रह जाते हैं।

 

 

ये तो बस मां ही कर सकती है

मां यूं तो बच्चों को खूब प्यार करती है, उनकी छोटी-छोटी गल्तियों को पिता से छिपा लेती है, लेकिन जब उसका सब्र का बांध टूट जाता है तो फिर बच्चे को नसीहत भी दे देती है। वायरल वीडियो में इसकी बानगी आपको देखने मिलेगी। दरअसल हर मां चाहती है कि उसका बच्चा अच्छी संगत करे, उसका कैरेक्टर भी पाक साफ रहे । इसमें तनिक भी गफलत वह बरदास्त नहीं करती हैं।

ये भी पढ़ें- 

मासूम लड़की ने मारी लड़के को आंख, वायरल वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर धूम

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD