दरअसल मामला अमेरिका के मिनेसोटा राज्य का है। जहां एक महिला ने अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए उसके साथ शर्त लगाई थी। मां और बेटे के साथ शर्त यह थी कि बेटे को 18 साल का होने तक सोशल मीडिया से दूर रहना था और इसके एवज में उसकी मां उसे 1800 डॉलर देगी।
ट्रेंडिंग डेस्क. आज के दौर में सोशल मीडिया (social media) से दूर रहना एक बड़ी बात है। लेकिन एक मां ने अपने बेटे को ऐसी शर्त दी की उसका बेटा 6 साल तक सोशल मीडिया से दूर रहा और अब उसने अपनी मां से शर्त जीत ली है। अब सोशल मीडिया पर मां और बेटे की कहानी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल मामला अमेरिका के मिनेसोटा राज्य का है। जहां एक महिला ने अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए उसके साथ शर्त लगाई थी। मां और बेटे के साथ शर्त यह थी कि बेटे को 18 साल का होने तक सोशल मीडिया से दूर रहना था और इसके एवज में उसकी मां उसे 1800 डॉलर देगी। मां-बेटे के बीच यह शर्त अब से 6 साल पहले लगी थी। जब शर्त लगी थी तब उसका बेटा मात्र 12 साल का था। बेटे ने भी शर्त को पूरा करने के लिए 6 साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। भारतीय करेंसी के हिसाब से 1 लाख 35 हजार रुपये देने की शर्त रखी।
अब जब वह 18 साल का हुआ तो वह शर्त जीत गया और उसकी मां ने शर्त के मुताबिक उसे 1800 डॉलर का चेक दिया। मां ने सोशल मीडिया पर यह कहानी शेयर की है। अब ये कहानी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। महिला के अनुसार, उसे यह आइडिया एक रेडियो शो से आया था, जिसमें एक महिला ने अपनी बेटी को एक चैलेंज पूरा करने के लिए 16 साल की उम्र होने पर 1600 डॉलर दिए थे। उसके बाद महिला ने भी अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए यह शर्त लगाई।
महिला ने बताया कि उनका बेटा एक अच्छा एथलीट है और पढ़ाई में भी अच्छा है। मां नहीं चाहती थी कि बेटा सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी पढ़ाई से भटक जाए। इसलिए उसने ऐसी शर्त रखी थी। अब बेटे ने 18 साल का होने पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बना लिया है लेकिन वह फिर से किसी शर्त के लिए सोशल मीडिया छोड़ने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें- Russia Ukraine war: प्लीज मेरे बेटे की हेल्प करें, कोविड में पति को खो चुकी हूं, वहां -5 डिग्री टेम्परेचर है
Russia Ukraine war: रूस के हमलों से यूक्रेन में मची तबाही, खून से लथपथ हुए लोग, जान बचाने को छोड़ रहे घर