गिनीज बुक में मंडे यानी सोमवार को हफ्ते के सबसे बुरे दिन के तौर पर घोषित किया गया है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड हो गया है और यूजर्स ने डिमांड की है कि अब हफ्ते में चार संड बनाए जाएं।
ट्रेंडिंग डेस्क। क्या आप बता सकते हैं कि आपके लिए सबसे बुरा दिन कौन सा होता है। ज्यादातर लोगों के लिए बुरा दिन सोमवार होता है और यह दिन इतना बुरा होता है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि यही वह दिन है, जब आदमी छुट्टियों से बिजी शेड्यूल की ओर बढ़ता है। ऑफिस से लेकर दूसरे कार्यों को लेकर भागदौड़ शुरू हो जाती है।
लोगों का मानना है कि शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के बाद सोमवार आता है और आदमी अपने फनी मूड से निकलकर टेंशन वाले मूड की ओर बढ़ जाता है। डेली रूटीन लाइफ में आकर अगले पांच दिनों तक इसी टेंशन में गुजारता है। लोगों के मूड को देखते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी सोमवार को हफ्ते का सबसे बुरा दिन घोषित कर ही दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, सप्ताह के पहले दिन सोमवार यानी मंडे को बैन करने की याचिका आ गई है।
एक या दो नहीं चार-चार रविवार की डिमांड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्रेंड के तहत यूजर्स का कहना है कि सोमवार को बुरा दिन के तौर पर घोषित किए जाने के बाद अब अगले सोमवार से इसे मंगलवार का माना जाएगा और तब मंगलवार पर भी बैन लगा देना चाहिए, क्योंकि यह खुद सोमवार की जगह ले लेगा और रविवार के ठीक बाद आएगा। यही नहीं, यूजर्स का कहना है कि रविवार के बाद हर दिन पर प्रतिबंध लगा दिया जाए, क्योंकि उन्हें हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि, पूरे चार रविवार चाहिए।
अद्भुत और अद्वितीय उपलब्धियों को रिकॉर्ड करती है किताब
गौरतलब है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कई भाषाओं में हर साल प्रकाशित होने वाली चर्चित किताब है, जो लोगों या संस्थाओं के काम और उनकी अद्भुत अद्वितीय उपलब्धियों को वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज करता है। हाल ही में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीकी महिला वैलेंटाइन ने अपना नाम दर्ज कराया है। वैलेंटाइन के नाम सबसे कम समय में सबसे अधिक चाय बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से बताया गया कि वैलेंटाइन ने एक घंटे से भी कम समय में 249 कप चाय बनाई।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी