ब्रिटेन का सबसे डरावना कांप्लेक्स, जिसने भी फ्लैट खरीदा जिंदा नहीं बचा, सामने आईं खौफनाक तस्वीरें

आज यानी करीब 103 साल बाद यहां काफी कुछ बदला है। अब यहां दिन में भी कोई नहीं जाना चाहता। जब 430 फ्लैट वाला यह क्लून पार्क एस्टेट कांप्लेक्स (Clune Park Estate Complex) बन कर तैयार हुआ था, तभी से यह जगह शापित मानी जाने लगी। यहां तमाम डरावनी और खौफनाक घटनाएं होती रहती हैं। 

नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के ग्लासगो (Glasgow) का क्लून पार्क स्ट्रीट (Clune park Street) कभी सबसे पाॅश और महंगे इलाकों में एक हुआ करता था। यहां जिनके घर थे, वे खुशकिस्मत माने जाते और उनकी गिनती ब्रिटेन के अमीरों में हुआ करती थी। मगर आज यानी करीब 103 साल बाद यहां काफी कुछ बदला है। अब यहां दिन में भी कोई नहीं जाना चाहता। ऐसी स्थिति यहां आज या कल में नहीं बनी है बल्कि, यह इलाका वर्षों पहले ही खौफनाक घोषित हो गया था। 

दरअसल, यहां ऐसा क्या हुआ था, इस बारे में स्पष्ट रूप से अभी कुछ सामने नहीं आया है, मगर जब 430 फ्लैट वाला यह क्लून पार्क एस्टेट कांप्लेक्स बन कर तैयार हुआ था, तभी से यह जगह शापित मानी जाने लगी। यही वजह है 430 फ्लैट में सिर्फ 20 फ्लैट ही बचे जहां कोई रहता है। हालात ऐसे बने कि धीरे-धीरे सभी फ्लैट वीरान होते गए। 

Latest Videos

पहली बार कुछ तस्वीरें सामने आई

स्काटलैंड शेर्नोबल (Scotland Chernobyl) नाम से चर्चित हुए इस कांप्लेक्स को लेकर पहली बार इनवरक्लाइड काउंसिल (Inverclyde Council) ने दिलचस्पी दिखाई है और इस तरह पहली बार इस कांप्लेक्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। क्लून पार्क एस्टेट कांप्लेक्स पोर्ट ग्लासगो  के पास था और यह शिपयार्ड (Shipyard) में काम करने वाले लोगों के लिए 1920 में बनाया गया था। अब हालात ऐसे हैं कि यहां 7 हजार पौंड में भी कोई फ्लैट नहीं खरीद रहा। 

डरावनी और खौफनाक घटनाएं होती हैं

लोगों का कहना है कि यहां तमाम डरावनी और खौफनाक घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन एक और चौंकाने वाली बात जो सामने आई, वह यह कि यहां अब 20 फ्लैट में जो रहते हैं, वे बेहद कम बाहर निकलते हैं। किसी से मिलना-जुलना पसंद नहीं करते और न ही किसी को इस क्षेत्र में आने देना चाहते हैं। 

नए सिरे से बसाया जाएगा इस क्षेत्र को

हालांकि, अब इनवरक्लाइड काउंसिल खुद इस इलाके के आसपास की चीजों को खरीद रही है और वह क्लून पार्क एस्टेट कांप्लेक्स को भी करीब एक मिलियन पौंड में खरीदने जा रही है। इसके बाद वह इस पूरे कांप्लेक्स को तोड़ेगे और नए सिरे से इस क्षेत्र को बसाया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट