बेरहम मां! बच्ची को छड़ी से पीटा, गर्दन दबाने की कोशिश, चिल्लाती रही बच्ची...Watch Video

Published : May 12, 2024, 09:43 AM ISTUpdated : May 12, 2024, 10:08 AM IST
girl beaten.jpg

सार

सोशल मीडिया पर एक बेरहम मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मां छोटी बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर रही है। बच्ची का गला दबाने की भी कोशिश कर रही है।

वायरल डेस्क। मां अपने बच्चों के लिए हर मुसीबत से लड़ जाती है। वह उसके लिए अपनी जान भी देने के लिए तैयार रहती है लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी मां का वीडियो सामने आया है जिसमें उसका ऐसा रूप देखने को मिला है जिसे देखकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। वीडियो में मां छोटी बच्ची को बेरहमी से पीट रही है। बच्ची चिल्ला रही है लेकिन उसे दया नहीं आ रही। वह उसका गला भी दबाने का प्रयास कर रही है। हैरानी ये है कि कोई वीडियो शूट कर रहा है। 

जमीन पर गिराकर बच्ची को पीटती क्रूर मां
वीडियो में एक मां का क्रूर रूप देखकर आप का भी दिल दहल जाएगा। मां को दया और ममता का स्वरूप कहा जाता है लेकिन वीडियो में एक मां ने बेहरमी की हदें पार कर दी हैं। मां एक छोटी बच्ची को जमीन पर गिराकर इस कदर पीट रही है कि देखकर आपकी रूह कांप जाए। छोटी बच्ची को छड़ी से वह पीट रही है जबकि बच्ची लगातार चिल्ला रही है। इसके बाद वह बच्ची को गर्दन से पकड़कर पीटती दिख रही है। यहीं नहीं ऐसा लग रहा है कि बच्ची का गला दबाने का भी प्रयास वह कर रही है।

पढ़ें Watch Video: डॉक्टर बीवी दो प्रेमी और 1 कमरा, यूपी के कासगंज से आई शर्मसार करने वाली घटना, पति ने उतारा गुस्सा

क्या पिता शूट कर रहा था वीडियो
वायरल वीडियो में एक नहीं दो विलेन हैं। एक जो बच्ची को पीट रही है तो दूसरा वह व्यक्ति जो इस वीडियो को शूट कर रहा है। वह कौन है जो बच्ची को बचाने के बजाए वीडियो बना रहा है। क्या ये व्यक्ति उसका पिता है? ऐसे कई सवाल भी उठ रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर यूजर का गुस्सा भी फूट रहा है। यूजर इस बेरहम मां के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कर रहे हैं। क्रूर मां को लेकर यूजर कई सारे कमेंट कर रहे हैं 

PREV

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!