स्मार्ट सासू मां ने पूजा के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, मॉडर्न बहू भी देखकर रह गई दंग, देखिए वायरल वीडियो

Published : May 22, 2022, 11:33 AM ISTUpdated : May 22, 2022, 11:49 AM IST
स्मार्ट सासू मां ने पूजा के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, मॉडर्न बहू भी देखकर रह गई दंग, देखिए वायरल वीडियो

सार

घर में पूजा-पाठ हो रहा है। बहू के लिए पारंपरिक रस्में निभाई जा रही हैं। किसी  वजह से पंडित जी नहीं हैं, तोे माडर्न सासू मां ने स्मार्टनेस दिखाते हुए भजन गाने के लिए एलेक्सा की मदद ली।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सासू मां की स्मार्टनेस को देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वैसे इस मार्डन युग में स्मार्ट होना बहुत जरूरी है, फिर चाहे वह बुजुर्ग हो या बच्चा। वैसे इंटरनेट के इस युग में मोबाइल और कंप्यूटर ने ज्यादातर लोगों को स्मार्टनेस सीखा दी है और खासकर वे, जो गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अक्सर अपनी जरूरत के मामले में अब किसी की हेल्प नहीं लेनी पड़ती। 

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक माडर्न सासू मां दिखाई दे रही हैं। नए जमाने के साथ चलने वाली इस सासू मां को देखकर हर कोई हैरान है, यहां तक की नए जमाने वाली एडवांस्ड बहू भी उनकी स्मार्टनेस देखकर कायल हो गई तो आइए जानते पूरा मामला क्या है। पहले नीचे दिया गया इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ ये वीडियो देखते हैं। 

 

 

किसी घर में पूजा चल रही है। सास और बहू समेत घर के लोग तथा कुछ रिश्तेदार व पड़ोसी आदि पारंपरिक रस्म में शामिल हो रहे हैं। बहू के पैर दूध से भरे बड़े से थाल में डूबे हैं। एक महिला हाथ में फलों से भरी टोकरी और कपड़े लाती है और बहूरानी के गोद में रख देती है। आसपास एक पालतू कुत्ता भी वहां मंडरा रहा है। सासू मां वर्चुअल स्पीकर एलेक्सा को बेालती है कि प्ले स्वास्ति वचन। इसके बाद एलेक्सा तुरंत आदेश का पालन करती है और भजन प्ले कर देती है। यह देखकर माडर्न बहू भी दंग रह जाती है।  इस तरह पंडित जी की गैर हाजिरी में पूजा-पाठ एलेक्सा के जरिए चलता रहता है। 

हाल ही में एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था, जिसमें 80 वर्ष के एक बुजुर्ग वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा से बात कर रहे थे। हालांकि, ज्यादा उम्र की वजह से वह शब्दों को ठीक से नहीं बोल पा रहे थे, जिस वजह से एलेक्सा शब्दों का अर्थ गलत समझकर अलग-अलग चीजों की जानकारी दे रही थी। ऐसे में उस बुजुर्ग का रिएक्शन भी देखने लायक होता था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन अपने नाम लिखवा लेते थे लालू? 

मैकडॉनल्ड रेस्त्रां के मैनेजर ने कर्मचारियों के लिए निकाला अजब फरमान, यूजर्स बोले- हां.. हम भी ऐसा चाहते हैं

दुल्हन ने दूल्हे की जगह पुतले की शादी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग, देखिए वायरल वीडियो

रिटायर्ड नेवी अफसर ने एलेक्सा से पूछे सवाल, मजेदार जवाब सुनकर आएगी हंसी

 

PREV

Recommended Stories

इस घर पर पेड़ पर उगते हैं डायपर? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें