linkedin पर Hiring की एक Horror Story, कैंडीडेट ने कंपनी की मालकिन को दी गाली

मुंबई स्थित बिजनेसमैन ने हाल ही में लिंक्डइन पर एक चौंका देने वाली 'हायरिंग हॉरर स्टोरी' शेयर की, जिसमें पता चला कि कैसे एक कैंडीडेट ने कई तरीकों से उसे इंसल्ट कर रहा था। 

ट्रेंडिंग डेस्क, mumbai businessman shares shocking hiring horror story on linkedin ।  मुंबई स्थित बिजनेस वीमेन ने हाल ही में linkedin पर एक चौंका देने वाली 'हायरिंग हॉरर स्टोरी' शेयर की है। ग्रुम्प की फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर Senain Sawant ( Founder and Creative Director at Grump) अपने स्टार्ट-अप के लिए कैंडिडेट तलाश कर रही थीं । इस दौरान एक उम्मीदवार ने उन्हें अप्रोच किया था। इस शख्स के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्हें बेहद खराब एक्सपीरिएंस से गुजरना पड़ा । सावंत ने अब सोशल मीडया पर व्हाट्सअप चैट का स्क्रीन शॉट शेयर करके अपनी आपबीती लोगों को बताई है। 

कंपनी की फाउंडर ने बताया अपना डरावना एक्सपीरिएंस

Latest Videos

सावंत ने घटना की डिटेल देते हुए बताया कि, “उन्होंने एक ऐसे शख्स के साथ एक गूगल मीट  के जरिए इंयरव्यू अरेंज किया था, जिसने सोशल मीडिया के जरिए एक्जीक्यूटिव के लिए एप्लाई किया था, लेकिन इस काम को लेकर उसके सीवी में कलेक्टिव इंफॉमेशन नहीं थी। बावजूद इसके उन्होंने कैंडीडेट के साथ एक कॉल शेड्यूल किया। सावंत ने आगे बताया कि हम देखना चाहते थे कि उन्हें डायरेक्ट अपांइट किया जा सकता है, या उन्हें ट्रेनिंग सेशन की जरुरत हो सकती है। इसके बाद इस कैंडीडेट के लिए कॉल ऑर्गेनाइज किया गया था। लेकिन उसकी हरकत ने हम सभी को चौंका दिया । 

कंपनी फाउंडर के सवाल पर कैंडीडेट ने दिया लापरवाही भरा जवाब 

उम्मीदवार से सैनन से कहा कि आपने सोशल मीडिया कार्यकारी ( social media executive ) के लिए एप्लाई किया है, इंटर्नशिप के लिए नहीं। “आपके बायोडाटा में हमारी रिक्वायरमेंट के लिए कोई क्वालिफिकेशन नहीं है। इस रिप्लाई के बाद कैंडीडेट का जवाब आया, "मुझे इस जॉब को ड्रॉप करने में कोई खास कोई दिक्कत नहीं है । हालांकि मेरे पास एक साल का वर्क एक्सपीरिएंस है।

इस कन्वर्सेशन के आगे का हिस्सा के बारे में जानकर आप चौंक सकते हैं। इसमें ये कैंडीडेट कहता है, “पूरे रिसपेक्ट के साथ, हम कहना चाहते हैं कि don’t be a bi**h, आप जिस अहंकार से बात करते हैं।” इसके बाद सावंत ने चौंकते हुए कहा- “Excuse me?” इस पर कैंडीडेट ने अपनी बात दोहराते हुए कहा-“No one would want to speak to you.” Wait, what?

इसके बाद इस बिजनेसमैन ने पूरी रिस्पैक्ट के साथ, इस उम्मीदवार से कहा कि अच्छा हुआ आपने अभी ही अपना लेवल और सारी बातें क्लियर कर दीं। आपको मैनी थैंक्स ।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ये सलाह

सावंत की ये पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें यूजर्स ने कहा कि आप इसे कतई दिल पर ना लें। दुनिया में हर तरह के इंसान होते हैं। ऐसे लोगों को भुलाना ज्यादा अच्छा होता है।

ये भी पढ़ें- 

दूल्हा-दुल्हन का Idea वायरल, iPhone स्टाइल में छपवा दिया Wedding Card

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News