एक्सप्रेशन ऐसे की Madhuri Dixit भी शर्मा जाए ! स्कूल गर्ल ने हिलाया Internet

Published : Jul 30, 2024, 02:53 PM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 02:56 PM IST
school girl viral video

सार

एक स्कूल गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 'दूल्हे की सालियों' गाने पर शानदार एक्सप्रेशन दे रही है। नेटिज़न्स उसकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं और उसे भविष्य का स्टार बता रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क, school girl viral video dance expressions surprise social media users । बॉलीवुड फिल्मों के लिए डांस और एक्सप्रेशन दो सबसे अहम सब्जेक्ट हैं। कुछ लोगों में बचपन से ही ये क्वालिटी दिखाई देने लगती है। अब इस कवर इमेज वाली लड़की को ही देखिए इसके एक्सप्रेशन आपको सरप्राइज़ कर सकते हैं। ऐसे हाव-भाव तो फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन भी शायद ही दे पाएं। ये हम नहीं एक्स पर शेयर की गई क्लिप पर इंटरनेट यूजर्स दे रहे हैं।  

स्कूल गर्ल ने एक्सप्रेशन से जीत लिया दिल

कहते है कि पूत के पांव पालने में दिखते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो देखकर आपको इस कहावत पर सौ फीसदी यकीन हो जाएगा। क्लिप में एस स्कूल लड़की हम आपके हैं कौन मूवी के सुपरहिट सॉन्ग दूल्हे की सालियों गाने पर बेहद शानदार एक्सप्रेशन दिखाती हुई नज़र आ रही हैं। गाने में हर शब्द पर इस लड़की के भाव बदलते हैं। वो एक ही जगह खड़ी होकर हेड मूवमेंट से डांसिंग की क्वालिटी भी दिखा रही है।

 

 

इंटरनेट यूजर्स ने बताया फ्यूचर स्टार

वायरल वीडियो में स्कूली गर्ल सॉन्ग की ओरिजनल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से बेहतर एक्सप्रेशन दिखाती हुई अपना एक्ट पेश कर रही है। इंटरनेट पर ये रील वायरल हो चुकी है। जिसपर यूजर्स जमकर कॉमेन्ट दे रहे हैं। DilMaangeMore ( @Dilmaangemore1) के एक्स अकाउंट पर शेयर की गई रील पर एक यूजर ने लिखा, एक्टिंग तो बहुत ज़बरदस्त है ( Acting to bahut Jabardast hai ) वहीं दूसरे नेटीजन्स ने कहा - Better than most of the actors nowadays । एक अन्य यूजर ने लिखा- आजकल के बच्चे । चौंथे यूजर ने लिखा- ये आगे चलके हीरोइन बन सकती है। अच्छा है खूब मेहनत करो, लेकिन पढ़ाई भी करो।

ये भी पढ़ें -

दूल्हा-दुल्हन का Idea वायरल, iPhone स्टाइल में छपवा दिया Wedding Card

सरकारी ठाठ का Video Viral: सोती रहीं मैडम, बच्चों को मिली पंखा झुलाने की ड्यूटी

PREV

Recommended Stories

क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा
इलेक्ट्रिक पोल तक पहुंचने क्यों लगा दी जान की बाजी, Viral Video देख फटी रह जाएगी आंखें