दूल्हा-दुल्हन का Idea वायरल, iPhone स्टाइल में छपवा दिया Wedding Card

विशाखापत्तनम के एक कपल ने अपने शादी के निमंत्रण को आईफोन की स्टाइल में डिज़ाइन किया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। ऐप आइकन और स्मार्टफोन स्क्रीन जैसा दिखने वाला यह कार्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रमोट करता है।

Rupesh Sahu | Published : Jul 30, 2024 6:18 AM IST / Updated: Jul 30 2024, 11:57 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क । शादी का निमंत्रण कार्ड बेहद अहम होता जा रहा है। हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का इनविटेशन कार्ड खूब पसंद किया गया था। इसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जाती है। वहीं अब विशाखापत्तनम के एक कपल का कार्ड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है । ये पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रमोट करता दिख रहा है।

आईफोन की स्टाइल में वेडिंग कार्ड

Latest Videos

जोड़े ने अपने निमंत्रण को आईफोन की स्टाइल में डिजाइन करने का फैसला किया, जिसमें ऐप आइकन और स्मार्टफोन स्क्रीन जैसा यूजर इंटरफेस शामिल था। इस अद्भुत और क्रिएटिव कॉन्सेप्ट ने इस कपल की खुशियों को चार गुना कर दिया है।

 

 

वेडिंग कार्ड्स कंपनी ने बनाया कपल की शादी को बेहद खास 

क्रिएटिव डिजाइनों के लिए मशहूर लक्ष्मण वेडिंग कार्ड्स ने इंस्टाग्राम पर इस यूनिक इनविटेशन कार्ड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें iPhone की शक्ल में एक निमंत्रण कार्ड नज़र आता है, जिसमें तीन अटैच्ड पेज दिखते हैं। बुकलेट-स्टाइल लेआउट का ये कार्ड बेहद यूनिक है। कार्ड के कवर पेज पर इस कपल की तस्वीर दिखती है। वहीं 'बैकग्राउंड' में फोन के वॉलपेपर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें शादी की तारीख और टाइम की डिटेल शेयर की गई है। कार्ड के अंदर, एक पेज में व्हाट्सअप की चैट के फॉर्मेट में शादी के वैन्यू की जानकारी दी गई है। निमंत्रण के लास्ट कवर में 3डी इफेक्ट वाले एक कैमरा भी नज़र आता है जो इसे आई फोन को कंपलीट करने में मदद करता है।

laxman_weddingcards ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें इसकी खबसूरती किसी का भी मन मोह सकती हैं।  


 

 

ये भी पढ़ें-

जेब में अमेरिकी पासपोर्ट ! जंगल में जंजीरों से बंधी मिली महिला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों