दूल्हा-दुल्हन का Idea वायरल, iPhone स्टाइल में छपवा दिया Wedding Card

Published : Jul 30, 2024, 11:48 AM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 11:57 AM IST
wedding invitation card

सार

विशाखापत्तनम के एक कपल ने अपने शादी के निमंत्रण को आईफोन की स्टाइल में डिज़ाइन किया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। ऐप आइकन और स्मार्टफोन स्क्रीन जैसा दिखने वाला यह कार्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रमोट करता है।

ट्रेंडिंग डेस्क । शादी का निमंत्रण कार्ड बेहद अहम होता जा रहा है। हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का इनविटेशन कार्ड खूब पसंद किया गया था। इसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जाती है। वहीं अब विशाखापत्तनम के एक कपल का कार्ड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है । ये पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रमोट करता दिख रहा है।

आईफोन की स्टाइल में वेडिंग कार्ड

जोड़े ने अपने निमंत्रण को आईफोन की स्टाइल में डिजाइन करने का फैसला किया, जिसमें ऐप आइकन और स्मार्टफोन स्क्रीन जैसा यूजर इंटरफेस शामिल था। इस अद्भुत और क्रिएटिव कॉन्सेप्ट ने इस कपल की खुशियों को चार गुना कर दिया है।

 

 

वेडिंग कार्ड्स कंपनी ने बनाया कपल की शादी को बेहद खास 

क्रिएटिव डिजाइनों के लिए मशहूर लक्ष्मण वेडिंग कार्ड्स ने इंस्टाग्राम पर इस यूनिक इनविटेशन कार्ड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें iPhone की शक्ल में एक निमंत्रण कार्ड नज़र आता है, जिसमें तीन अटैच्ड पेज दिखते हैं। बुकलेट-स्टाइल लेआउट का ये कार्ड बेहद यूनिक है। कार्ड के कवर पेज पर इस कपल की तस्वीर दिखती है। वहीं 'बैकग्राउंड' में फोन के वॉलपेपर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें शादी की तारीख और टाइम की डिटेल शेयर की गई है। कार्ड के अंदर, एक पेज में व्हाट्सअप की चैट के फॉर्मेट में शादी के वैन्यू की जानकारी दी गई है। निमंत्रण के लास्ट कवर में 3डी इफेक्ट वाले एक कैमरा भी नज़र आता है जो इसे आई फोन को कंपलीट करने में मदद करता है।

laxman_weddingcards ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें इसकी खबसूरती किसी का भी मन मोह सकती हैं।  


 

 

ये भी पढ़ें-

जेब में अमेरिकी पासपोर्ट ! जंगल में जंजीरों से बंधी मिली महिला

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो