फिलहाल इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है पर एक्सपर्ट्स का मानना है ये एलन मस्क की स्टार लाइट सैटेलाइट हो सकती है, जो पिछले वर्ष इसी तरह यूपी में देखी गई थी। देखें वीडियो…
ट्रेंडिंग डेस्क. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले लोग तब दंग रह गए जब गुरुवार शाम को असामान में लोगों ने एक विचित्र घटना देखी। शाम 7 बजकर 12 मिनट पर आसमान में एक लंबी सफेद रोशनी गुजरती हुई नजर आई, ऐसा लगा जैसे आसमान में रेलगाड़ी चल रही हो। इसी दौरान ग्वारीघाट में खड़े अभिषेक पांडे व उनके दोस्तों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। किसी को समझ नहीं आया कि ये रहस्यमयी चीज आखिर क्या थी। जानकारी के मुताबिक आसमान में इस रहस्यमयी रोशनी को मध्यप्रदेश के जबलपुर के अलावा दमोह, सिवनी आदि जिलों में भी देखा गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है पर एक्सपर्ट्स का मानना है ये एलन मस्क की स्टार लाइट सैटेलाइट हो सकती है, जो पिछले वर्ष इसी तरह यूपी में देखी गई थी। देखें वीडियो…