एलियंस को लुभाने और बुलाने के लिए वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भेज रहे महिला और पुरूष की नग्न फोटो! दिया जा रहा अजीब

Published : Apr 05, 2022, 08:30 AM IST
एलियंस को लुभाने और बुलाने के लिए वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भेज रहे महिला और पुरूष की नग्न फोटो! दिया जा रहा अजीब

सार

नासा के वैज्ञानिकों (NASA  Scientist) की टीम आकाशगंगा में एक खास मैसेज (Special Message) भेज रही है। इस मैसेज के जरिए एलियंस (Aliens) को लुभाने, उन्हें बुलाने और उनसे खास भाषा में बात करने की कोशिश हो रही है। मैसेज में एक नग्न महिला और नग्न पुरूष की हाथ हिलाते हुए तस्वीर भी है।   

नई दिल्ली। एलियन (Aliens) से जुड़ने और उनसे मिलने को उत्सुक वैज्ञानिक सदियों से तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कई बार यह दावा किया जाता है कि अमरीकी वैज्ञानिक (American Scientist) और नासा (NASA) एलियंस के संपर्क में भी हैं। वहां कई बार यूएफओ (UFO) देखे जाने के दावे और तस्वीरें तथा वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं, मगर सच्चाई क्या है, इस बारे में अब तक कोई बयान नहीं आया है। 

बहरहाल, एलियंस से मिलने के प्रयास फेल साबित होने के बाद वैज्ञानिक अब उनसे संपर्क साधने और उन्हें लुभाने के लिए अब नया और अजीबो-गरीब तरीका अपनाने जा रहे हैं। यह तरीका जानने के बाद हर कोई हैरान है और सवाल उठा रहा है कि ऐसा करने के पीछे लॉजिक क्या है। 

 

 

साइंटिफिक अमरीकन की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक अब इंसानों की नग्न तस्वीर अंतरिक्ष में भेजने वाले है। यह तस्वीर एलियंस को लुभाने के लिए भेजी जा रही है। वैज्ञानिकों का दावा है कि दो नंगी तस्वीर भेजने से एलियंस आकर्षित होंगे। इसे एक मैसेज के तौर पर अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है और यह काम नासा वैज्ञानिकों का एक ग्रुप कर रहा है। इस संदेश को बीकन इन द गैलेक्सी यानी बीआईटीजी कहा जा रहा है। उनका मानना है कि आकाशगंगा में एलियंस मौजूद हैं और इस नए तरीके से उन्हें आकर्षित किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: स्टेडियम में कपल ने की अश्लील हरकत, बगल मे बैठी महिला को आई शर्म

मैसेज में है ग्रेविटि और DNA का चित्रण 
इस संदेश को नासा के जेट प्रपल्सन लैब के साइंटिस्ट जोनेथन जियांग और उनकी टीम ने तैयार किया है। उन्हें भरोसा है कि दो नंगे कार्टून धरती के वायुमंडल से बाहर आकाशगंगा में भेजकर एलियंस की उत्सुकता को बढ़ाने तथा सपंर्क को बढ़ाने का काम कर सकता है। इसमें ग्रेविटि और DNA का चित्रण भी मौजूद है। नग्न फोटो में एक पुरूष का और दूसरी फोटो महिला की है। यह दोनों फोटो हाथ लहराते हुए की है। 

यह भी पढ़ें: भारत के इस गांव से साफ दिखता है श्रीलंका मगर...

मैसेज में यूनिवर्सल कोड का इस्तेमाल 
वैज्ञानिकों का दावा है कि इन फोटो को भेजन से संभवत: एलियंस हमसे संपर्क करें और हो सकता है यही उनके बातचीत का तरीका भी हो। जियांग की टीम का दावा है कि इस संदेश में मैथमेटिकल और फिजिक्स के अलावा, जीवन की बायो केमेस्ट्री संरचना, सौरमंडल की स्थिति और धरती की सतह का डिजिटल इनफरमेशन से जुड़ी अवधारणाओं को शामिल किया गया है। ये मैसेज बाइनरी कोड के क्रम में रखे गए है इसे यूनिवर्सल कोड लैग्वेज कहा जाता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शरीर पर टॉयलेट पेपर लपेटे बाथरूम में यह काम कर था सांप

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH