ACE, Wind, Geotail, IMP-8 सूरज द्वारा अंतरिक्ष में छोड़ी जा रही हर चीज पर नजर रख रही है। इन सैटेलाइट्स का डाटा भी नासा को दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त धरती पर मौजूद स्टेशनों से भी पूर्व में एकत्रित किया डाटा लिया जा रहा है, जब किसी तरह के सौर्य तूफान से पृथ्वी की गतिविधियां प्रभावित हुई हों।