भारत में 27 प्रतिशत यूथ नहीं करता कंडोम का यूज, उनकी दलीलें भी गजब की, ये नुकसान भी पहुंचाता है!

कंडोम यूज को लेकर अलग तरह की बहस छिड़ी हुई है। बहुत से लोग इसे यूज नहीं करना चाहते, क्योकि उनका सेक्स को लेकर एक्साइटमेंट खत्म हो जाता है। मगर बहुत से लोगों को इससे दिक्कत दूसरी भी हो सकती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2022 6:51 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 12:44 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। कंडोम इन दिनों भारत में सुर्खियों में बना हुआ है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद से एक बहस शुरू हो गई है कि कंडोम सबसे ज्यादा कौन इस्तेमाल करता है। वैसे, इसके कई तरह के पहलू हैं और हर कोई अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहा है। मसलन, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इसे धर्म से जोड़कर देख रहे हैं, मगर हम रिपोर्ट में इस पर बात नहीं करेंगे और न ही किसी तरह की राजनीतिक चर्चा को जगह देंगे। 

ये रिपोर्ट है भारत में उन लोगों पर, जो कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते और इसकी वजहें भी बताते हैं। हालांकि, कुछ वजहें देखा जाए तो ठीक भी हैं, क्योंकि विशेषज्ञ भी इनका समर्थन करते हैं, मगर कुछ दलीले ऐसी भी हैं, जिन्हें हास्यास्पद या बचकानी कहना ही सही होगा। बात शुरू करते हैं नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की बीते पांच साल की रिपोर्ट से। यह रिपोर्ट 2019 से 2021 के आंकड़ों पर आधारित है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत का 27 प्रतिशत यूथ कंडोम का इस्तेमाल नहीं करता और करना भी नहीं चाहता। 

Latest Videos

पुरुषों को कंडोम से नफरत क्यों, दिक्कत क्या है उन्हें 
दरअसल, बहुत से इंडियन यूथ की दलील है कि कंडोम से उन्हें नफरत है। यह 27 प्रतिशत यूथ है 15 से 29 साल का, जो मानता है कि उन्होंने अब तक कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि इसमें प्लेजर नहीं आता। एक्साइटमेंट नहीं रहती। संतुष्टि नहीं मिलती। कुछ लोगों को दिक्कत भी महसूस होती है। कुछ लोगों को इसके गंध से परेशानी होती है तो कुछ लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं ये फट नहीं जाए, तो परपज है वो सॉल्व नहीं होगा। यही नहीं, आज 15 से 19 साल का युवा भी सेक्स करता है, मगर इनमें 70 प्रतिशत ऐसे हैं, जो ऊपर दी गई दलीलें देते हैं। वहीं 20 से 24 साल के 82 प्रतिशत युवा ऐसे भी हैं, जो ये दलीलें देकर निकल लेते हैं। 

शादीशुदा या गैर-शादीशुदा, शहरी या ग्रामीण कौन ज्यादा इस्तेमाल करता है 
वैसे, शादीशुदा यूथ भी कंडोम के इस्तेमाल से बचते हैं और इनकी संख्या 94.3 प्रतिशत है। 5.7 प्रतिशत ही मानते हैं कि उन्होंने कंडोम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा 45 प्रतिशत गैर शादीशुदा मर्द भी हैं, जो कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते और बचकानी दलीलें देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। इसके अलावा, गांव के लोग भी कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और इसकी जगह महिलाओं की नसबंदी करा देते हैं। वैसे, शहरी लोगों का आंकड़ा भी इसमें कुछ ज्यादा नहीं है और ग्रामीणों की तुलना में यह सिर्फ 6 प्रतिशत ही अधिक है। 7.6 प्रतिशत गांव के लोग ऐसे हैं, जो कंडोम के इस्तेमाल को बेहतर मानते हैं, जबकि शहर में 13.6 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो कंडोम का इस्तेमाल सेफ मानते हैं। 

महिलाओं के कंडोम और पुरुषों के कंडोम से जुड़ी जरूरी बातें 
अब बात करते हैं महिलाओं और पुरुषों के कंडोम से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य की। मगर इसके पहले यह जान लेते हैं कि कहां की कितनी महिलाएं कंडोम यूज करने के बजाय नसबंदी कराना सही मानती हैं। दरअसल, सर्वे रिर्पोट की मानें तो गांव की 38.7 प्रतिशत महिलाएं नसबंदी करा लेती हैं, जबकि शहर की 36.3 प्रतिशत महिलाएं नसबंदी करा लेती हैं। वहीं, एक्सपर्ट की मानें तो महिलाओं का कंडोम 95 प्रतिशत तक सुरक्षित रहता है। ये ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट से बनते हैं। हालांकि, ये सभी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलते और इनका इस्तेमाल करना भी थोड़ा कठिन है। पुरुषों के कंडोम की तुलना में ये महंगे मिलते हैं और साइज भी एक ही तरह का होता है। वहीं, अब बात पुरुषों के कंडोम की कर लेते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो यह 98 प्रतिशत तक सुरक्षित रहता है। इसमें ऑयल की जगह वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट होता है। इस्तेमाल करना आसान होता है। अलग-अलग साइज में मिल जाते हैं और छोटे या बड़े सभी मेडिकल स्टोर पर मिल भी जाता है। 

इस्तेमाल पूरी सावधानी और पूरी जानकारी के साथ करें 
कंडोम का इस्तेमाल करने से अनचाहे गर्भधारण से मुक्ति मिल सकती है। कई गंभीर यौन बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है और ज्यादातर लोगों को इससे किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। जी हां, ज्यादातर लोगों को, क्योंकि कुछ लोगों को एलर्जी होने की शिकायत सामने आती है और कुछ लोगों को दूसरी दिक्कतें भी होती रहती हैं। ऐसे में कंडोम का इस्तेमाल सभी करें यह जरूरी नहीं। मगर जिन्हें कोई परेशानी नहीं होती, उन्हें जरूरत करते रहना चाहिए। इसके अलावा, इससे आपके फर्टिलिटी पॉवर पर कोई निगेटिव रिस्पॉन्स नहीं आता। सबसे जरूरी बात जब भी इस्तेमाल करें तो पूरी जानकारी और पूरी सावधानी के साथ करें, क्योंकि यह अगर फट गया, तो सुरक्षा असुरक्षा में बदल जाएगी। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts