ये है दुनिया का सबसे वीरान पोस्ट ऑफिस, 35 साल में नहीं आई एक भी चिठ्ठी

National Postal Workers day 2022: एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी है, जहां बीते करीब 35 साल से न तो कोई चिट्ठी भेजने आया और न ही लेने। यहां एक महिला कर्मचारी है, जो पोस्ट ऑफिस संभालती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2022 10:17 AM IST / Updated: Jul 01 2022, 03:56 PM IST

नई दिल्ली। National Postal Workers day 2022: आज हम आपको ऐसे पोस्ट ऑफिस के बारे में बता रहे हैं, जो बीते करीब  35 साल से वीरान है। यहां चिठ्ठियां देने और लेने तो कोई नहीं आता, मगर हां इसे देखने के लिए लोग जरूर आते हैं। हालांकि, जिस जगह यह पोस्ट ऑफिस है, उसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे। आपका एक सवाल यह भी होगा कि जब यहां कोई रहता ही नहीं है, तो फिर पोस्ट ऑफिस बनाया क्यों गया और यह किसके लिए है। आज नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे पर हम इस अजब-गजब पोस्ट ऑफिस से जुड़ी जानकारी आपको दे रहे हैं। 

रेगिस्तानी इलाके में बना यह पोस्ट ऑफिस चीन के अंदरुनी क्षेत्र और मंगोलिया से सटी सीमा के पास स्थित है। जिस इलाके में यह पोस्ट ऑफिस बना है, उसे तेंगर कहते हैं। यह दुनिया का सबसे अकेला और वीरान क्षेत्र में बना पोस्ट ऑफिस है। यह अजीबो-गरीब पोस्ट ऑफिस 15 वर्ग फुट में बनाया गया है। इसका ढांचा लकड़ी का बना हुआ है। तेंगर डेजर्ट में बने इस पोस्ट ऑफिस पर कामकाज के सिलसिले में तो लोग नहीं आते, मगर इसे देखने के लिए जरूर आते हैं। 

पोस्ट ऑफिस को फिर से शुरू करने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा 
सोशल मीडिया के इस दौर  में जब लोगों को इस पोस्ट ऑफिस के बारे में पता लगने लगा है, तब यहां लोग आते हैं, मगर चिट्ठियां डालने नहीं, पर्यटन के तौर पर घूमने। यह पोस्ट ऑफिस जिस जगह पर है, वहां आसपास कुछ भी नहीं है। यहां एक महिला कर्मचारी की नियुक्ति है। हालांकि, इस पोस्ट ऑफिस को पर्यटन की जगह सामान्य पोस्ट ऑफिस बनाए जाने के लिए कैंपेन भी चलाया जा रहा है। ऐसे में देखना है कि इस वीरान जगह पर चिट्ठियां पोस्ट करने में कितने लोग रूचि लेते हैं। 

अपने दोस्त के साथ मिलकरर तरह-तरह के कैंपेन चला रही हैं मिस जॉन्ग 
यह पोस्ट ऑफिस मुख्य सड़क से करीब दस किलोमीटर अंदर है। इसलिए यहां ट्रैफिक भी नहीं है और न ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट। मगर इस पोस्ट ऑफिस की जानकारी सामने आने के बाद लोग यहां पहुंच रहे हैं और इसे फिर से शुरू किए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। इस पोस्ट ऑफिस पर तैनात महिला कर्मचारी का नाम है मिस जॉन्ग और वे अपने लुओ मेंग के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस को जिंदा रखने के लिए तरह-तरह के अभियान शुरू कर रही हैं। इसमें घोस्ट राइटिंग भी है। इसमें जो लोग याहं नहीं आ सकते थे, उनके नाम से भी  चिट्ठियां भेजी जा रही हैं और ये चिट्ठियां वे खुद ही लिखती हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह

Share this article
click me!