फिल्म 'पठान' को लेकर देशभर में जबर्दस्त बवाल, कहीं फाड़े जा रहे पोस्टर- कहीं मॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ

Published : Jan 25, 2023, 11:54 AM ISTUpdated : Jan 25, 2023, 01:06 PM IST
pathan protest

सार

बिहार हो या बेंगलोर इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर बवाल मचा हुआ है। पठान के रिलीज के पहले दिन बिहार में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

ट्रेंडिंग डेस्क. फिल्म पठान के रिलीज होते ही देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हर जगह से पोस्टर फाड़े जाने और सिनेमा हॉल घेरे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। बिहार हो या बेंगलोर इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर बवाल मचा हुआ है। पठान के रिलीज के पहले दिन बिहार में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मंगलवार देर रात भागलपुर में एक सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शनकारियों ने फिल्म को पोस्टर फाड़ डाले। वहीं बजरंग दल और अखिल एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

 

 

इसी प्रकार बेंगलुरु में विश्व हिंदू परिषद ने सिनेमा हॉल के बाहर बॉयकॉट पठान के पोस्टर लगाए और साथ ही फिल्म के पोस्टर भी जला दिए। सोशल मीडिया पर देशभर से पठान फिल्म के विरोध के वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। देखिए एक नजर में…

 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #पठान_का_बहिष्कार

फिल्म के विरोध प्रदर्शन के साथ ट्विटर पर #पठान_का_बहिष्कार हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। इसी बीच इंदौर से भी इस फिल्म को लेकर किए गए प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ हिंदू संगठनों ने यहा सिनेमाघरों व मॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर फिल्म का विरोध किया।

 

इंदौर में रद्द हुए कई शो, ग्वालियर में भी बवाल

जनता के भारी आक्रोश को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने पठान फिल्म के कई शो रद्द कर दिए हैं। सबसे पहले इंदौर के संगीता सपना थियेटर से शो रद्द होने की सूचना मिली है। यहां सबसे पहले सुबह 9 बजे का शो रद्द कर दिया गया।  वहीं ग्वालियर के डीबी मॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। यहां शो शुरू होने से पहले पहुंचे कार्यकर्ताओं जय श्रीराम के नारों के साथ फिल्म का विरोध किया।

क्यों हो रहा पठान फिल्म का विरोध?

दरअसल, पठान फिल्म का विरोध इसके ट्रेलर के रिलीज के साथ ही शुरू हो गया था। इस फिल्म पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं। ये विवाद फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' से शुरू हुआ, जहां आरोप है कि दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग पहनकर काफी अश्लील डांस किया है। वहीं इस गाने पर धुन चोरी करने के आरोप भी लगे हैं।

यह भी पढ़ें : Viral Video : अचानक मेट्रो ट्रेन में आई मोंजोलिका, डरकर सीट छोड़कर भागे लोग

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ