OMG! इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी फोन मत किजिएगा, रिंग बजते ही शुरू हो सकती है जिंदगी की उल्टी गिनती

यह शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मोबाइल नंबर (Haunted Mobile Number) भी डरावने हो सकते है। दावा किया जाता है कि दुनियाभर में कुछ मोबाइल नंबरों (Mobile Numbers) के साथ ऐसे डरावने किस्से हुए, जो लोगों की जिंदगी में परेशानी का सबब बन गए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 6:09 AM IST / Updated: Apr 03 2022, 11:44 AM IST

नई दिल्ली। डर सभी को लगता है। डरने की अलग-अलग वजहें हो सकती हैं, मगर आज हम आपको डरने की ऐसी वजह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप। वैसे आज जिस बात से जुड़े डर के बारे में बात करेंगे, उसकी पुष्टि नहीं कर रहे। यह सिर्फ और सिर्फ एक दावा है, जो अनुभवों के आधार पर शेयर किया गया है। फिर भी ऐहतियात बरतने और सतर्क रहने में बुराई ही क्या है। 

आज लगभग हर हाथ में मोबाइल (Mobile) है। इससे जिंदगी काफी स्मार्ट (Smart Life) हो गई है। जो चाहिए, जब चाहिए बस एक क्लिक पर उपलब्ध है। फोन करने से लेकर पढ़ने लिखने और ज्ञान की बातें जानने, हर चीज में मोबाइल का रोल काफी अहम है। मगर यही मोबाइल कई बार कुछ लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बन जाता है। कई बार इन मोबाइल से जाने-अनजाने आप ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिससे सामने की तरफ रिंग बजने के साथ ही आपके जीवन में भी परेशानियों की घंटी बजनी शुरू हो जाती है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

इस नंबर पर डायल करते ही डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं 
जापान के लोग धार्मिक प्रवृत्ति ज्यादा होते हैं। एक मोबाइल नंबर से वे बेहद डरते हैं और यह नंबर है 0904444444, जी हां, उनके लिए यह नंबर काफी खौफनाक है। उनका मानना है कि इस नंबर से शैतानी और राक्षसी ताकतें जुड़ी हुई हैं। इन लोगों का दावा है कि इस नंबर को डायल करने के बाद अजीब सी डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं। कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया है कि जो भी यह नंबर डायल कर देता है, हफ्तेभर में उसकी मौत हो जाती है। वैसे इससे जुड़े साक्ष्य किसी के पास नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें: शरीर पर टॉयलेट पेपर लपेटे बाथरूम में यह काम कर था सांप

कई लोगों की मौत की वजह बने इस नंबर को सरकार ने बंद कर दिया 
ऐसा ही एक मामला बुल्गारिया का है। यहां एक मोबाइल नंबर था 0888888888, बिल्कुल वीआईपी। दावा किया जाता है कि अब तक इस नंबर का इस्तेमाल जिसने भी किया, वह मौत के मुंह में समा गया। दावा यह भी किया जाता है कि यह कोई नई बात नहीं है बल्कि, बीते दस साल से यह सिलसिला चला आ रहा था। करीब सात साल पहले यानी वर्ष 2005 में वहां के डिपार्टमेंट ने इस नंबर को बंद कर दिया। 

यह भी पढ़ें: भारत के इस रेस्त्रां में रोटी की कीमत 450 रुपए और दाल का दाम 1050 रुपए 

सबसे पहले एक फिल्म में दिखाई पड़ा था यह नंबर 
अब हम जिस नंबर के बारे में बात करने जा रहे हैं, बताया जाता है कि वह सबसे पहले एक हॉन्टेड मूवी में दिखाई पड़ा था। यह डरावनी फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। दावा किया जाता है कि मोबाइल नंबर 12074042604 को जिसने भी डायल किया, कुछ दिन बाद उसे भूत दिखाई देने लगे। ऐसे कई और नंबर हैं, जो दुनियाभर में खौफनाक किस्सों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। बहरहाल, हमारा मकसद सिर्फ दावों के आधार पर इन्हें बताना और लोगों को सजग करना है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील  

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार