दुल्हन का ये कांड देख हैरान रह गए लोग, बोले- अब सुहागरात पर क्या होगा

Published : Nov 15, 2024, 04:28 PM ISTUpdated : Nov 15, 2024, 04:48 PM IST
dulhan bihar

सार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दुल्हन ने गृह प्रवेश की रस्म को अनोखे अंदाज में निभाया, जिससे सभी हैरान रह गए। चावल के कलश को लात मारकर उसने सबको चौंका दिया।

वायरल न्यूज, new bride unique entry ritual viral video । आजकल शादियां होना बड़ा जटिल काम हो गया है। लड़कियों की कमी की वजह से लड़कों को दुल्हन ही नहीं मिल पा रही हैं। वहीं वधु पक्ष इतना डिमांडिंग हो गया है कि वर पक्ष तो हमेशा डरा सहमा रहता है। तमाम कोशिशों के बाद शादी हो भी जाए तो बहू कब थाने में रपट लिखाने पहुंच जाए कोई नहीं जानता । ऐसे हालातों में ससुराल पक्ष बहुओं के तमाम नखरे उठाने को मजबूर हो जाता है। वहीं नई नवेली दुल्हन तो कुछ ज्यादा तैश में दिखती है, वो पहले दिन से ही घरवालों पर हावी होना चाहती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक दुल्हन जब गृह प्रवेश करती हैं तो उसके लिए खास रस्म का आयोजन किया जाता है। लेकिन बहु फिर इसे अपने अंदाज में ही पूरा करती है।

दुल्हन ने ससुराल पहुंचते ही कर दिया कांड

amrit969666 इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात घर लौट आई है। दूल्हा-दुल्हन अब घर में प्रवेश करने के लिए तैयार है । सबसे पहले दुल्हन के पैर के आगे चावल से भरा लोट रखा जाता है। जिसे उसे गिराकर घर के अंदर आना होता है। इसमें दुल्हन को नजाकत से लोटा गिराना होता है, लेकिन इस बहू को शायद फाइटिंग ज्यादा पसंद है, वो सामने रखे लोटे को इतनी जोर से लात मारती है कि यहां मौजद हर शख्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। देखें वायरल वीडियो-

 

 

लोटा तो ठीक था, अब तेरा क्या होगा दूल्हा

दुल्हन के तेवर देखकर लोगो ने मजेदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- 5G जमाना चल रहा है पुरानी रस्म तो खत्म करने में ही भलाई...दूसरे ने लिखा- ये तो गजब बहू है यार, सुहागरात पर क्या करेगी। वहीं ज्यादातर यूजर ने दूल्हे के भविष्य के बारे में चिंता जताई है ।

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल