एक-दूसरे का हाथ थामें कपल कर रहा था डांस, तभी कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग जोर से हंसने लगे

Published : Dec 20, 2021, 03:43 PM ISTUpdated : Dec 20, 2021, 03:45 PM IST
एक-दूसरे का हाथ थामें कपल कर रहा था डांस, तभी कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग जोर से हंसने लगे

सार

वायरल हो रहे वीडियो में न्यू मैरिड कपल एक साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वे एक साथ खुश लग रहे है। दोनों के लिए चारों तरफ तालियां बज रही होती हैं।

नई दिल्ली. शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। दोन परिवार के लोग एक दूसरे से मिलते हैं। दोस्त यार होते हैं। नाचना गाना होता है। लेकिन इन सबके बीच सबका ध्यान दूल्हा-दुल्हन के डांस पर होता है। हर कोई कपल के स्वीट डांस को देखना चाहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक कपल का डांस वायरल हो रहा है। कपल एक दूसरे का हाथ थामें डांस कर रहा है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसा होता है कि सबसे ध्यान डांस से हटकर उसपर चला जाता है। 

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अपनी शादी के बाद एक न्यू कपल ने अपना पहला डांस किया। बेशक ये जोड़ा बहुत खूबसूरत लग रहा था। पति एक काले रंग के टक्सीडो में और पत्नी ने एक सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था। हालांकि उनका डांस बहुत ही सुंदर था, लेकिन उनके कुत्ते ने महफिल लूट ली। उनका प्यारा दोस्त (कुत्ता) भी उनके साथ स्टेज पर आना चाहता था। वह भी शादी को लेकर उत्साहित दिख रहा था। इस वायरल वीडियो को 71,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

वायरल हो रहे वीडियो में न्यू मैरिड कपल एक साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वे एक साथ खुश लग रहे है। दोनों के लिए चारों तरफ तालियां बज रही होती हैं। फिर उनके प्यारे दोस्त ने उनके इस निजी पल के बीच में एंट्री की। इसके बाद से डांस से सबका ध्यान उस डॉग पर चला गया, जिसे देखकर वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे। इस वीडियो को प्रपोजल एंड वेडिंग्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, माफ करें। मैं भी डांस करना चाहता हूं। 

यहां देखें वीडियो:

 

इंटरनेट ने न्यू कपल और उनके डॉग वाले वीडियो को पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, यह कुछ ऐसा है जैसे मेरा बच्चा बीच में आ गया हो। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि डॉग भी शादी को लेकर उत्साहित है। वह भी दोनों के साथ डांस करना चाहता है।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार