इस लड़की ने बताया, संबंध न बनाने के चक्कर में कैसे उसका रिश्ता टूट गया, दूसरे लोगों को दी जरूरी सलाह

Published : Nov 25, 2021, 08:25 PM ISTUpdated : Nov 25, 2021, 08:34 PM IST
इस लड़की ने बताया, संबंध न बनाने के चक्कर में कैसे उसका रिश्ता टूट गया, दूसरे लोगों को दी जरूरी सलाह

सार

ओना (Ona Artist) ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं एक ऐसे रिश्ते में थी जहां संबंध बनाने को प्राथमिकता नहीं दी गई और एक वक्त ऐसा आया जब सबकुछ बर्बाद हो गया।

न्यूयॉर्क. किसी जोड़े के बीच संबंध बनाना कितना महत्वपूर्ण है, इसे लेकर न्यूयॉर्क (New York) की सेक्स इन्फ्लुएंसर ओना आर्टिस्ट (Ona Artist)  ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि जिन कपल के बीच हर रोज संबंध बनाने की प्रक्रिया नहीं होती है उनके रिश्ते खत्म हो जाया करते हैं। उन्होंने कहा कि बेडरूम की एक्टिविटी में कमी उनके रिश्तों को खराब कर देते हैं। दोनों के बीच कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती है। 

ओना ने अपने खत्म हो चुके रिश्ते के अनुभव को शेयर किया
ओना ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं एक ऐसे रिश्ते में थी जहां संबंध बनाने को प्राथमिकता नहीं दी गई और एक वक्त ऐसा आया जब सबकुछ बर्बाद हो गया। दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं होता था, जिससे कि रिश्तों में ऊर्जा बनी रहे। दोनों को महसूस हुआ कि हम बुजुर्ग हो गए हैं। हालांकि ये एक दिन में नहीं हुआ। ये धीरे-धीरे होता है और एक टाइम के बाद आप अपने रिश्ते में कुछ भी नहीं पाते हैं। लगता है जैसे कि सबकुछ खत्म हो गया हो। ओना ने बताया कि हमारे रिश्ते के बीच काम, चिंता, तनाव और लड़ाई जैसी चीजें हावी हो गईं। हमने संबंध बनाने को प्राथमिकता नहीं दी। 

ओना के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ओना ने कहा कि उनका दावा सिर्फ सेक्स को लेकर नहीं है। इसके अलावा अपने पार्टनर को गले लगाना और किस करना भी शामिल है। सब मिलाकर इसे टचिंग टाइम का नाम दिया जा सकता है। ये ऐसी चीज है जिससे आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संबंध बनाना एक चुंबक का काम करता है, जो लंबे वक्त तक आपके संबंधों को बनाए रखता है। ओना ने अपने टूट चुके रिश्ते के बाद नए रिश्ते के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मैं अब एक नए रिश्ते में हूं। हम दोनों हर दिन संबंध बनाते हैं। उसी का नतीजा है कि दोनों के बीच संबंध बेहतर तरीके से चल रहा है।

ये भी पढ़ें..

Sania Aashiq: कौन है पाकिस्तान में रहने वाली 25 साल की ये विधायक, लोग इनका अश्लील वीडियो सर्च कर रहे हैं

Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब

Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए

एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया

  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार