प्लेटफॉर्म पर आ रही थी ट्रेन तभी शख्स ने महिला को दिया धक्का, मौत हुई तो बोला- मैं भगवान हूं

Published : Jan 18, 2022, 01:37 PM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 01:43 PM IST
प्लेटफॉर्म पर आ रही थी ट्रेन तभी शख्स ने महिला को दिया धक्का, मौत हुई तो बोला- मैं भगवान हूं

सार

घटना अमरीका के न्यूयॉर्क (New York) में टाइम्स स्क्वायर (Times Square) स्थित सब-वे स्टेशन (Subway Station) पर हुई। घटना बीते शनिवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट की है। 61 वर्षीय सिमोन मार्शल (Simon Martial) ने ट्रेन का इंतजार कर रही 40 वर्षीय मिशेल अलीशा (Michelle Alyssa) को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। 

नई दिल्ली। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने वाली है। यात्री उचित दूरी बना कर खड़े हो जाते हैं। एक महिला भी अपने सामान के साथ ट्रेन (Train) के इंतजार में खड़ी रहती है। जैसे ही ट्रेन रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर प्लेटफार्म के नजदीक आती है महिला को एक शख्स पीछे से धक्का दे देता है। महिला रेलवे ट्रैक पर गिरती है और ट्रेन उसे मौत काटते हुए आगे बढ़ जाती है। महिला की मौत के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच जाती है और यह शख्स चिल्लाते हुए हुए कहता है, मैं भगवान हूं। मैं ऐसा कर सकता हूं। 

दरअसल, यह घटना अमरीका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर (Times Square) स्थित सब-वे स्टेशन पर हुई। घटना बीते शनिवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट की है। 61 वर्षीय सिमोन मार्शल ने ट्रेन का इंतजार कर रही 40 वर्षीय मिशेल अलीशा को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने सिमोन के मानसिक स्थिति की जांच कराई है, जिसमें वह स्वस्थ नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें: Thailand के इस शहर पर बंदरों का कब्जा, गैंग बनाकर दुकानों में कर रहे लूटपाट, लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर   
 

मैं भगवान हूं। मैं ऐसा कर सकता हूं'

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद सिमोन जोर-शोर से चिल्लाते हुए बोला- मैं भगवान हूं। मैं ऐसा कर सकता हूं। सिमोन ने यह भी कहा कि महिला उसका जैकेट चुराने की कोशिश कर रही थी। सिमोन को सेकेंड डिग्री मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पुलिस ने सिमोन के मानसिक स्थिति की जांच कराई है, जिसमें वह स्वस्थ नहीं मिला। वहीं, न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथारिटी की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है कि मिशेल अलीशा का शरीर ट्रेन में फंसा हुआ मिला है। उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी।

यह भी पढ़ें: सुबह लंबे और रात को छोटे हो जाते हैं लोग, मानव शरीर से जुड़े इन दिलचस्प तथ्यों के बारे में नहीं सुना होगा आपने 

कोई बहस या झड़प नहीं हुई

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के आयुक्त किशेंट सेवेल के मुताबिक, हमले के दौरान कोई बहस या झड़प नहीं हुई। दोनों के बीच किसी तरह की बातचीत भी नहीं हुई है। वहीं, मिशेल के परिजनों और दोस्तों के मुताबिक, वह बहुत अच्छी थी। किसी से उसका विवाद नहीं था। सभी उसे पसंद करते थे।दूसरी ओर, सिमोन मार्शल के बारे में लोगों का कहना है कि उसकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही है। वहीं, सिमोन की बहन का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और बीते 20 साल से उसका इलाज चल रहा है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH