शख्स ने खतरे में डाला अपना जीवन, नॉर्थ कोरिया से छिपाकर ले आया वो चीज जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद

न्यूजीलैंड के एक शख्स ने रेडिट पर खुलासा किया है कि वह नार्थ कोरिया घूमने गया था और वहां से तस्करी करके पांच हजार की नोट ले आया। इस बात का खुलासा करने पर लोग उसे अब सलाह दे रहे कि अंडरग्राउंड हो जाओ। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2022 12:26 PM IST

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। एक शख्स ने ऐसा काम कर दिया, जिसके चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। लोग यही कह रहे कि इसने अपनी जान खतरे में डाल ली है। अब आगे की लाइफ संभलकर गुजारनी चाहिए। उसने पहली गलती की कि किम जोंग उन के देश घूमने गया। दूसरी गलती की कि वहां से करेंसी ले आया और अब इससे भी बड़ी गलती इसकी जानकारी सार्वजनिक करके और अपनी पहचान उजागर करके कर दी है। 

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने नार्थ कोरिया की मुद्रा वाली फोटो पोस्ट की है। तस्वीर पोस्ट करने वाला जॉन नाम का यह शख्स न्यूजीलैंड का रहने वाला है। उसने होस इन चि  मिन्ह Hos In chi Minh यूजर नेम से यह फोटो पोस्ट की है। शख्स ने दावा किया है कि वह नार्थ कोरिया गया था और वहां से तस्करी  कर करेंसी ले आया। 

Latest Videos

यूजर्स ने शख्स को दी अंडरग्राउंड होने की सलाह 
यह करेंसी नॉर्थ कोरिया की पांच हजार रुपए नोट की है। इस पर उत्तर कोरिया के पूर्व  नेता किम इल सुंग की तस्वीर बनी है। बता दें कि किम उल सुंग ने ही नार्थ कोरिया की स्थापना की थी और वे वर्तमान तानाशाह शासक किम जोंग उन के दादा हैं। पांच दिन पहले रेडिट पर यह फोटो पोस्ट होने के बाद इसे अब तक 74 हजार से अधिक अपवोट मिले हैं। यही नहीं, बहुत से यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है, जिसमें उसे कुछ लोग सलाह भी दे रहे कि वह अब अंडरग्राउंड हो जाए। 

बस ड्राइवर से ली करेंसी, बदले में दस गुना अधिक दिया 
जॉन ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, मैंने इसे एक स्थानीय बस ड्राइवर से लिया और अपने मोज़े में छिपाकर ले आया।" उसने बताया कि वह कुछ साल पहले वहां गया था। इस फोटो को देखने के बाद रेडिट यूजर हैरान थे। वे जानना चाहते हैं कि जॉन ने उस व्यक्ति के साथ किस तरह का व्यापार किया। इस पर जॉन ने कमेंट करते हुए कहा, मैंने इसी मूल्य के बराबर अपने दस नोट उसे दिए, जिसे उसने पर्यटकों के लिए खोले गए एक्सचेंज काउंटर पर उसने बदल लिया। इस नोट के बदले दस गुना अधिक पैसा पाकर  वह खुश था। एक यूजर ने जॉन से पूछा, क्या उसने वहां जमीन की गहराई में मेट्रो भी देखी, इस पर जॉन ने कहा, हां मैं वहां भी गया था। जॉन ने यह भी बताया कि वह और कहां-कहां गया। एक यूजर ने कहा, आपने इस चीज के लिए अपनी जान जोखिम में डाली, भविष्य के लिए सतर्क रहिएगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों