भारतीय मूल की इस लड़की ने America's Got Talent में मचाया धमाल, आनंद महिंद्रा से रहा ना गया- VIDEO

भारतीय मूल की 9 साल की लड़की ने 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' (America's Got Talent) में अपने शानदार प्रदर्शन से धमाल मचाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

नई दिल्ली। भारतीय मूल की 9 साल की लड़की प्रणयस्का मिश्रा ने 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' (America's Got Talent) में शानदार परफॉर्मेंस दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी वीडियो को एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने प्रणयस्का को बधाई दी है।

वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया, "धरती पर क्या चल रहा है? पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार भारतीय मूल की लड़की अमेरिकाज गॉट टैलेंट के स्टेज पर छा गई। उसका टैलेंट आश्चर्यजनक है। प्रणयस्का मिश्रा अभी सिर्फ 9 साल की है। उसने जब अपनी दादी को कॉल किया तो मेरी भी आंखों में आंसू आ गए। हां, अमेरिका में वाकई प्रतिभा है। इसका एक बड़ा हिस्सा भारत से आ रहा है।"

Latest Videos

 

 

प्रणयस्का ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट के स्टेज पर गाया टीना टर्नर का गाना

अमेरिकाज गॉट टैलेंट के स्टेज पर प्रणयस्का ने टीना टर्नर का मशहूर गाना ‘रिवर डीप माउंटेन हाई’ गाया। उन्होंने अपनी आवाज से रियलिटी शो के जजों को प्रभावित किया। प्रणयस्का अमेरिका के फ्लोरिडा में अपने परिवार के साथ रहती है। उसे जज सुपरमॉडल हेइडी क्लम से गोल्डन बजर भी मिला।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया प्रणयस्का का वीडियो

प्रणयस्का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अमेरिकाज गॉट टैलेंट के मंच पर जजों से बातचीत के दौरान प्रणयस्का ने कहा कि अगर उसे चुना जाता है तो वह अपनी दादी को फोन करेगी। चुने जाने के बाद प्रणयस्का ने अपनी दादी को वीडियो कॉल किया। उनसे जजों ने भी बात की।

यह भी पढ़ें- 'Menstrual Leaves के चलते जा सकती है महिलाओं की नौकरी', सुप्रीम कोर्ट ने इस बड़े मामले पर क्या कहा?

अमेरिकाज गॉट टैलेंट के मंच पर परफॉर्म करने से पहले प्रणयस्का ने जजों को बताया कि वह डर और उत्साह दोनों महसूस कर रही है। उसके साथ माता-पिता और बहन आई थी। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हेदी क्लम बधाई देने मंच पर आईं। यह देख प्रणयस्का और उनका परिवार रो पड़ा।

यह भी पढ़ें- Vade Bharat की इनसाइड फोटो ने बना दिया इंडियन रेलवे का मजाक, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts