भारत में चीनियों की नो एंट्री, केंद्र ने कनाडा को भी सिखाया सबक, ड्रैगन को लगेगी मिर्ची

Published : Apr 24, 2022, 05:48 PM ISTUpdated : Apr 24, 2022, 05:52 PM IST
भारत में चीनियों की नो एंट्री, केंद्र ने कनाडा को भी सिखाया सबक, ड्रैगन को लगेगी मिर्ची

सार

अब चीनी नागरिक अब टूरिस्ट वीजा पर भी इंडिया नहीं आ पाएंगे। इस मामले में international air transport association (IATA) ने कहा है कि चीनी नागरिकों को जारी किए गए इंडियन टूरिस्ट वीजा वैलिड नहीं  हैं।  इस समय UK and Canada के नागरिकों को भी ई-टूरिस्ट वीजा पर इंडिया में एंट्री पर बैन लगाया हुआ है।

ट्रेंडिग डेस्क। भारत ने एक बार फिर चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया है। भारत ने  हजारों चाइनीज प्युपिल के टूरिज्म न वीजा कैंसल कर दिए हैं। इससे पहले कोरोना  महामारी के दौरान भारत लौटे 20 हजार इंडियन स्टूडेंस को चीन अपने देश में लौटने की परमिसन नहीं दे रहा है। ये सभी छात्र-छात्राओं ने कोविडकाल केदौरान चीन से वापसबारत आए थे। अब ये विद्यार्ती चीन लौटकर वापस अपनी पढ़ाई शुरुकरना चाहत हैं, पर चीन इसमें रोड़ा अटका रहा है।  

 टूरिस्ट वीजा पर लगाई रोक
वहीं इसके जवाब में अब भारत ने भी सख्त कदम उठाया है। नए निर्देश के मुताबिक अब चीनी नागरिक अब टूरिस्ट वीजा पर भी इंडिया नहीं आ पाएंगे। इस मामले में international air transport association (IATA) ने कहा है कि चीनी नागरिकों को जारी किए गए इंडियन टूरिस्ट वीजा वैलिड नहीं  हैं। टॉप ब्यूरोक्रेट ने इस संबंध में कहा कि भारत - चीन के बीच अभी भी बिजनेस टूर, रोजगार, डिप्लोमेटिक और आधिकारिक वीजा जारी किए जा रहे हैं। टूरिस्ट वीजा को लेकर दोनों तरफ से तनातनी बनी हुई है। 

भारत का पलटवार
चीन एक बार फिर कोविड-19 के नए वेरिएंट से पस्त हो चुका है। हालांकि ड्रैगन ने तानाशाही की सीमाएं लांघते हुए लोगों को घरों में कैद कर दिया है। बच्चों को पीपीई किट में स्कूल में एंट्री दी जा रही है। वहीं चीन ने  पाकिस्तान, थाइलैंड,  और श्रीलंका  ( Pakistan, Thailand, and Sri Lanka) के विद्यार्थियों को चीनी वीजा दे दिया है। वहीं  भारतीय छात्र अब भी चीन की बेरुखी को लेकर परेशान हैं। 

विदेश मंत्री ने उठाया था मामला 
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ( External Affairs Minister S. Jaishankar ) ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी के सामने भी इस विषय को रखा था। एक महीना बीत जाने के बाद भी चीन का इस मामले में  अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। भारत ने मार्च महीने में ही दुनियाभर के ज्यादातर देशों के लिए electronic tourist visa की सुविधा बहाल कर दी है। इंडिया ने  कोविड-19 महामारी से आंशिक तौर पर उबरने के बाद बीते दो वर्षों से बंद अंतराष्ट्रीय एयरलाइन 27 मार्च से शुरु कर दिया था। 

चीन, यूके-कनाडा के छात्रों को नो एंट्री  
 इस समय UK and Canada के नागरिकों को भी ई-टूरिस्ट वीजा पर इंडिया में एंट्री पर बैन लगाया हुआ है। वहीं भारत ने मौजूदा हालातों में ऐलान किया है कि जापान और अमेरिका को छोड़कर अन्य किसी भी देश के नागरिक को जारी किया गया टूरिस्ट वीजा अब वैध नहीं होगा। 

 

हटके में खबरें और भी हैं..

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप

बस बहुत हुआ, इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते ट्रेन से उतर गया

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video