नोएडा में गायब कुत्ते का पोस्टर फाड़ने पर महिला की दबंगई सामने आई है। महिला ने सरेआम युवक का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई की। सभी के सामने उसके बाल भी नोंचे।
नोएडा में आए दिनों कुत्तों के काटने की घटना सामने आती है। हालांकि अब एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लापता कुत्ते का पोस्टर हटाने पर महिला के द्वारा एक पुरुष की पिटाई की गई। महिला ने कॉलर पकड़कर जमकर अभद्रता की और बाल भी नोंचे। घटना सेक्टर-75 के एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी से सामने आई।