
ट्रेंडिंग डेस्क। इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स शार्क को समुद्र में छोड़ रहा है, वह उसे बचाने के लिए एक-दो बार पानी डुबोता है, जिससे उसकी सांस लौट सके, मगर इस दौरान शार्क उसके हाथ में काट लेती है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट किया गया है।
इस 11 सेकेंड की क्लिप में एक आदमी बीच समुद्र में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ नाव पर मोटर बोट पर सवार है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि आदमी के हाथ में शार्क है, जो कुछ बेजान सी है। उसमें फिर से जान लाने की कोशिश के तहत आदमी उसे थोड़ा उल्टता-पलटता है। इसके बाद समुद्र में डालता है। यहां भी जब वह तैरना शुरू नहीं करती, तब उसे दो-तीन बार समुद्र में डुबोता है।
शार्क में कोई हलचल नहीं होता देख यह आदमी उसे हाथ में उठा लेता है और मुक्के से मारता है। तभी वह होता, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, शार्क में तब तक जान आ चुकी थी और वह आदमी के हाथ में काट लेती है। कुछ सेकेंड्स के लिए वह हाथ को पकड़े रहती है और आदमी के चेहरे पर दर्दभरे भाव साफ देखे जा सकते हैं। रेडिट पर पोस्ट हुए इस वीडियो क्लिप को 35 हजार से ज्यादा यूजर्स ने अपवोट किया है, जबकि तीन हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं।
खून से भर गया शार्क का मुंह, दृश्य देख सहम गया बच्चा
माना जा रहा है कि मुक्के से मारना शार्क के लिए सीपीआर की तरह काम किया। इसके बाद ही मछली में हलचल देखने को मिली और वह तुरंत इधर-उधर घूमने लगी। आदमी शार्क के मुंह से अपनी अंगुलियां निकालने की काफी कोशिश करता है, मगर शार्क उससे मानों चिपक सी जाती है और नहीं छोड़ती। किसी तरह आदमी शार्क के मुंह से हाथ बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है, मगर तब तक शार्क उसे बुरी तरह जख्मी कर चुकी थी और उसके मुंह में खून लगा था। वहीं, आदमी की हथेली से भी खून टपक रहा था। यह दृश्य देखकर नाव पर सवार लोग डर जाते हैं, खासकर एक बच्चा बिल्कुल सहमा हुआ सा दिख रहा।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News