बिल्ली ने बचाई अपने मालिक की जान, 2 घंटे तक खतरनाक कोबरा से किया मुकाबला

Published : Jul 22, 2021, 05:40 PM ISTUpdated : Jul 22, 2021, 05:45 PM IST
बिल्ली ने बचाई अपने मालिक की जान, 2 घंटे तक खतरनाक कोबरा से किया मुकाबला

सार

वायरल तस्वीरों में दिख रहा है कि सोनी नाम की बिल्ली घर के सामने बैठी हुई है। सामने कोबरा है। काफी देर तक वह कोबरा को घर में जाने से रोकी रहती है। 

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक एक पालतू बिल्ली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। मन में आ रहा होगा कि आखिरी बिल्ली ने ऐसा क्या कर दिया? जवाब चौंकाने वाला है। बिल्ली ने अपने मालिक की जान बचाई। उसने एक बड़े जहरीले कोबरा को घर में घुसने से रोक दिया। तस्वीरों को देखकर लोग बिल्ली की तारीफ कर रहे हैं। जानें बिल्ली ने कोबरा को घर में घुसने से कैसे रोका... 

तस्वीरों में दिख रहा है कि सोनी नाम की बिल्ली घर के सामने बैठी है। उसके सामने फन निकाले कोबरा खड़ा है। वह घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। लगभग दो घंटे तक बिल्ली कोबरा पर नजर रखती है और उसे घर में घुसने से रोक देती है।  

डंडे की मदद से भगाया गया कोबरा
कुछ घंटों बाद रेस्क्यू टीम का एक शख्स मौके पर पहुंचतै है और डंडे की मदद से कोबरा को उठा लेता है। ये देख बिल्ली पीछे हट जाती है। शायद उसे एहसास हो जाता है कि अब खतरा टल गया है।  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार