बता दें कि तमिलनाडु के तिरुवल्लूर का ये वीडियो पिछले साल जुलाई का है, जिसे अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ताजमहल और कुतुब मिनार के नीचे भी खुदाई करें, ऐसा ही कुछ मिलेगा।
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर पेड़ के नीचे शिवलिंग मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नीम के पेड़ के नीचे खुदाई करने पर जड़ों के नीचे शिवलिंग मौजूद था, जिसे प्रशासन व ग्रामीण जेसीबी की मदद से बाहर निकालकर फिर स्थापित करते हैं। बता दें कि ये वीडियो पिछले साल जुलाई का है, जो फिर वायरल हो रहा है। वीडियो तमिलनाडु के तिरुवल्लूर का है, जिसे अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ताजमहल और कुतुब मिनार के नीचे भी खुदाई करें, ऐसा ही कुछ मिलेगा।
अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…