YEAR ENDER 2022 : 7 फीट की बीवी और 5 फीट का पति, इस साल इस वजह से चर्चा में रहा ये अनोखा कपल

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चे की कद-काठी ज्यादातर माता-पिता की कद-काठी के अनुरूप ही होती है, लेकिन एलिसन के साथ ऐसा नहीं था।

ट्रेंडिंग डेस्क. Year Ender 2022 सीरीज में आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब कपल्स में से एक एलिसन और उनके पति कोवाल्हो सिल्वा की कहानी। लगभग 7 फीट की हाइट वाली एलिसन इस वर्ष भी अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में रहीं। वे 27 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। बता दें कि दुनिया की सबसी लंबी महिलाओं में गिनी जाने वाली एलिसन के पति की हाइट महज 5 फीट 2 इंच है। आइए जानते है इस अनोखे कपल की रोचक कहानी...

Latest Videos

मां-बाप की औसत हाइट, फिर ये कैसे हुआ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चे की कद-काठी ज्यादातर माता-पिता की कद-काठी के अनुरूप ही होती है, लेकिन एलिसन के साथ ऐसा नहीं था। एलिसन के माता-पिता की हाइट औसत ही थी। उनके पिता 5 फीट 7 इंच के थे, तो मां 5 फीट 4 इंच की। इसके बावजूद एलिसन बेहद तेजी से लंबी होने लगी थीं। 27 सितंबर 1995 को ब्राजील में जन्मी एलिसन 10 साल की उम्र में ही 5 फीट 9 इंच की हो गई थीं, उन्हें इतनी लंबी हाइट होने की वजह से स्कूल में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 18 वर्ष की होते-होते एलिसन की हाइट बढ़ना नहीं रुकी और वे 6 फीट 8 इंच की हो गईं।

ट्यूमर की वजह से बढ़ी हाइट

अपनी हाइट को लेकर परेशान एलिसन काे हड्डियों और सिर में बहुत दर्द होता था। जिसके बाद वे अपनी मां के साथ डॉक्टर के पास पहुंचीं। डॉक्टर्स ने बतया कि उनके पिट्यूटरी ग्लैंड (पीयूष ग्रंथि) के पास एक ट्यूमर था, जिसकी वजह से उनके शरीर में ग्रोथ हार्मोन बहुत ज्यादा बन रहा था। इसी वजह से उनकी हाइट बढ़ती चली जा रही थी। हालांकि, इस ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए एलिसन के माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे। बाद में एक टीवी प्रोडक्शन हाउस ने एलिसन के ऑपरेशन का खर्च उठाया।

2015 में एलिसन को हुआ प्यार

20 साल की उम्र तक एलिसन पूरे ब्राजील में मशहूर हो चुकी थीं, उन्हें ब्राजील की सबसे लंबी महिला कहा जाने लगा था। 2015 में उनकी दोस्ती सिल्वा कोवाल्हो से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एलिसन ने अपने से लगभग 2 फीट छोटे कोवाल्हो को अपना जीवनसाथी चुनने का फैसला किया। डेली मेल को दिए इंटरव्यू में एलिसन ने कहा, 'लोग मुझे अक्सर अजूबे की तरह देखते हैं, जैसे मैं कोई एलियन हूं। मेरी हाइट की वजह से स्कूल लाइफ से लेकर अबतक मुझे कई लोगों ने बहुत बुरी-बुरी चीजें भी कहीं पर सिल्वा मुझे सबसे अलग लगे। वो मुझे ऐसे ही ट्रीट करते हैं जैसे आम लोगों को करते हैं, और इससे मुझे एहसास होता है कि मैं भी आम इंसान ही हूं कोई एलियन नहीं।'

मॉडलिंग में शुरू किया करियर

एलिसन और उनके पति के फोटोज सोशल मीडिया पर आज भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। इंस्टाग्राम पर एलिसन के 1 लाख तो टिकटॉक पर 38 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो जमकर वायरल हुई थी। एलिसन ने कुछ समय पहले मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी, उन्हें कई कंपनियों और मैग्जीन से फोटोशूट के ऑफर भी मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें : 9 फीट 6 इंच की इस हेयर स्टाइल के साथ बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस वजह से नाखुश

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...